

मतदान में महिलाओं ने लिया बढ़ चढ़कर हिस्सा, लगी रही लंबी कतार
- by Raushan Pratyek Media
- 18-Dec-2022
- Views
शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस बल थी तैनात
रक्सौल- रक्सौल नगर परिषद के प्रथम चरण में रविवार को सम्मान हुए चुनाव में 62.23 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसकी जानकारी आरओ सह एसडीओ आरती ने दी। इस दौरान मतदान केंद्रों पर खूब वोट बरसे। मतदाताओं ने लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। आधी आबादी मतदान में पुरुषों पर भारी पड़ी। मतदान केंद्रों पर सुबह से मतदाताओं की लंबी कतार लगी रही। इसमें महिलाओं की तादाद सबसे अधिक रही।
शहर के हजारीमल हाई स्कूल में पिंक मतदान केंद्र बनाया गया था। जहां सिर्फ महिला मतदानकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी। वहीं आदर्श बूथ पर वोट देने के लिए आये दिव्यांग एवम वृद्ध महिला वोटर को एसडीओ आरती ने पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।
जबकि सुंदरपुर लेप्रोसी सेंटर मध्य विद्यालय स्थित बूथ संख्या 4/1 पर कुष्ठ रोगियों सहित अन्य मतदाताओं ने जमकर वोट किया । कुष्ठ रोगियों में भी वोट देने के प्रति गजब का उत्साह देखा गया।

Post a comment