.jpg)

मनोकामना सिद्ध काली मंदिर काढ़ागोला में 90 वर्षों से हो रही आराधना .
- by Raushan Pratyek Media
- 26-Oct-2024
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिला के बरारी प्रखंड अन्तर्गत श्रीगाँधी स्मृति भवन काढ़ागोला में अवस्थित करीब 90 वर्षों से मनोकामना सिद्ध काली मंदिर की पूजा अर्चना शुरूआती दौड़ में दिवंगत बद्री प्रसाद चौरसिया एवं बाजार वासी के द्वारा किया जाता रहा . उस वक्त प्रत्येक वर्ष मिट्टी की प्रतिमा स्थापित कर श्रद्धाभाव के साथ पूजा अर्चना की जाती रही हैं . लोगों की मनोभावना एवं श्रद्धा के कारण मंदिर का विकास होता गया . फिर युवाओं ने स्थाई प्रतिमा स्थापित करने की योजना बनाई . भक्तों एवं ग्रामीणों के सहयोग से मंदिर में माँ काली की प्रतिमा कलकत्ता से लाकर वेदाचार्यो से महा अनुष्ठान कराकर मंदिर में करीब 15 वर्ष पूर्व प्रतिमा स्थापित की गई . भक्त उमेश चौरसिया बताते हैं कि माता के दरबार में लोगों की मुरादें पूरी होती हैं . लोग दूर दूर से आकर पूजा अर्चना करते हैं. मंदिर के दिलीप महतो , अवधेश साह , रामसिंह , कन्हैया कुमार एवं राजेंद्र मेहता बताते हैं कि गांधी भवन के अध्यक्ष एवं कई भक्तजनों के सहयोग से मंदिर की कायाकल्प की जा रही हैं . काली पूजा की भव्य तैयारी हैं कार्यक्रम भी की जायेगी . आम जनों का सहयोग हमेशा मिला हैं . दीपावली एवं काली पूजा में इस बार भी बाजार वासी ने जमकर पूजा करने की तैयारी करने में जुटे हैं .

Post a comment