

बेगुसराय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून श्री कृष्ण गौशाला में होगा योग शिविर अयोजन
- by Raushan Pratyek Media
- 20-Jun-2023
- Views
नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर
बेगुसराय में मारवाड़ी युवा मंच बखरी बाजार शाखा के द्वारा 21 जून को नौवे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर निशुल्क एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन श्री कृष्ण गौशाला परिसर में किया जाएगा । शाखा अध्यक्ष संजीव बजाज ने हमारे संवाददाता नेहा कुमारी को बताया कि इस योग शिविर में योगाचार्य राम कुमारी देवी ओर योगाचार्य राकेश कुमार योग प्रशिक्षकों के द्वारा योगाभ्यास करवाया जाएगा । योगाभ्यास करने का समय सुबह 5. से 7. बजे तक निर्धारित है। कार्यक्रम संयोजक प्रभात टिबड़ेवाल ने बताया कि योग शिविर में हिमालया हॉस्पिटल के द्वारा सभी का निशुल्क जांच वजन,ब्लड प्रेशर, मधुमेह की जायेगी । वहीं आदित्य बिरला ग्रुप के द्वारा हेल्थ इंश्योरेंस की ओर से भी रिनुअल प्रीमियम से छुटकारा का घोषणा किया गया है ।

Post a comment