

योग शांति व सद्भाव बनाने में बहुत बड़ा सहयोगी साबित होगा : जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार सिंह
- by Raushan Pratyek Media
- 21-Jun-2023
- Views
*Reporter/Rupesh Kumar*
मुजफ्फरपुर : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मुजफ्फरपुर जिला में भी विभिन्न सामाजिक संगठनों के द्वारा योग दिवस का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में मुजफ्फरपुर न्यायालय परिसर में योग दिवस का आयोजन किया गया जिसमें जिला के जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार सिंह समेत अन्य न्यायिक अधिकारियों कर्मचारियों ने योग किया
योगा करा रहे योग प्रशिक्षक ने योग के विभिन्न आसनों के साथ योग के महत्व के बारे में बतलाया
मुजफ्फरपुर के जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार सिंह ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जानकारी देते हुए कहा कि न्यायालय में मुकदमों का बोझ इसलिए बढ़ा है कि आपस में शांति व सद्भाव नहीं है योग शांति व सद्भाव बनाने में बहुत बड़ा सहयोगी साबित होगा। साथ ही लोग मानसिक शांति के साथ-साथ शारीरिक रूप से स्वस्थ तो रहेंगे ही अंग्रेजी दवाओं से भी छुटकारा मिलेगा.

Post a comment