आप अपने बच्चों को उज्जवल भविष्य के लिए तेजस्वी यादव के हाथों को मजबूत करें और बिहार को एक खुशहाल बिहार बनाने का संकल्प ले:- नरेन्द्र कुमार बोगो सिंह

प्रशान्त कुमार ब्यूरो चीफ

बेगूसराय मटिहानी विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी नरेंद्र कुमार उर्फ बागो सिंह ने शनिवार को जनसंपर्क अभियान के दौरान भैरवार, पनसललाह, कामाथान, ईनियार, धबौली, कोठिया,  सीतारामपुर, नया टोला बिशनपुर, शाहपुर, मीनापुर, लोडीडीह, मस्ती फ़तेहपुर  मेनका समेत दर्जनों गांव में अपने समर्थकों के साथ जनसंपर्क अभियान चलाया इस मौके पर नरेंद्र कुमार उर्फ बागो सिंह ने कहा कागज पर सुशासन है जमी की सच्चाई यह है महाजंगल राज में मटियानी विधानसभा सहित बिहार हंस रहा है, खेल रहा है  झूम रहा है, पूर्व विधायक पूर्व मंत्री मंजू जी के समय में शेल्टर होम मुजफ्फरपुर में सैकड़ो की संख्या में बच्चो का बलात्कार किया गया हत्या किया गया और आज सुशासन बाबू उनके खानदान के बारिश बेटे को सिंबल दिए हैं । और उनके लिए वोट मांगने का कार्य कर रहे हैं। यह उनके पलतू चाचा का चरित्र बिहार में पलतू चाचा जा रहे हैं बिहार की जनता पलतू चाचा का चरित्र को ईमानदारी से अध्ययन कर लिए हैं बिहार की जनता से भूल हुई है जो पालतू चाचा को इतना दिन रखा है। और उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने चुनावी  घोषणा में कहा कि   बिहार के जिस भी परिवार के पास सरकारी नौकरी नहीं है, ऐसे हर परिवारों को एक नया अधिनियम बनाकर अनिवार्य रूप से उन परिवारों को नौकरी दी जाएगी. सरकार बनते ही 20 दिन के अंदर यह आर्डिनेंस बनाया जाएगा. 20 महीने में ऐसा कोई बिहार का घर नहीं बचेगा, जिसके पास सरकारी नौकरी नहीं होगी. सरकार बनते ही 20 दिन के अंदर अधिनियम बनाएंगे और 20 महीने के अंदर जिस परिवार में सरकारी नौकरी नहीं है, तेजस्वी उस हर परिवार को सरकारी नौकरी देने का काम करेंगे इसलिए आप अपने बच्चों को उज्जवल भविष्य के लिए तेजस्वी यादव के हाथों को मजबूत करें और बिहार को एक खुशहाल बिहार बनाने का संकल्प ले


                      



                

  

Related Articles

Post a comment