शादीशुदा लड़की का वीडीओ बनाकर युवक करता रहा ब्लैकमेल : जांच में जुटी पुलिस

Reporter/Rupesh Kumar 

मुजफ्फरपुर : जिले में एक युवक ने पड़ोसी लड़की को नशीला पदार्थ पिलाकर उसको बेहोश कर दिया। उसके बाद लड़की का अश्लील वीडियो बनाया। इतना ही नहीं अश्लील वीडियो के दम से वह ब्लैकमेल करके कई महीने तक दुष्कर्म करता रहा। इसके अलावा पीड़ित लड़की की शादी हो गई। इसका मामला जब खुला तो आरोपी युवक ने लड़की के ससुराल वाले पर इसका वीडियो भी वायरल कर दिया। पीड़िता के घरवालों की शिकायत पर पुलिस ने आवेदन लिया हैं

वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर करता रहा दुष्कर्म

जानकारी के अनुसार मामला बेनीबाद ओपी क्षेत्र के एक गांव का बताया गया है. पीड़िता द्वारा दिए गए आवेदन के अनुसार एक ही गांव में पीड़िता और आरोपी रहता है। पीड़िता शादीशुदा हैं, बताया गया की पड़ोस युवक के यहां वह रोज दूध लेने जाती थी। उसकी दोस्ती थी। इसी का फायदा उठाकर घर में आने-जाने लगा। युवक पर आरोप है कि बीते महीने पहले झांसा देकर घर बुलाया और नशीला पदार्थ देकर बेहोश कर दिया। उसके बेहोश हो जाने के बाद अश्लील वीडियो बनाया। आरोप यह भी है कि अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर क़रीब कई महीने तक दुष्कर्म किया।शादी होने के बाद पीड़ित लड़की ससुराल चली गई। आरोपी युवक द्वारा वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पीड़ित लड़की को फिर गांव बुला लिया. उसके बाद पीड़ित द्वारा लगातार यौन शोषण करने से मना करने पर पीड़ित के ससुराल वालों को वीडीओ भेज कर वायरल कर दिया। इस घटना के बाद पीड़िता लड़की का रिश्ता टूट गया।इससे परेशान होकर परिजन ने युवक के खिलाफ शिकायत पुलिस से आवेदन देकर की हैं, आवेदन प्राप्त होते ही मामले की जांच के जुट गई। इधर मामले में बेनीबाद ओपी एएसआई चंद्रभूषण सिंह ने बताया की मामले की जानकारी मिली है। आवेदन के आलोक में छानबीन कर कारवाई की जा रही है.

  

Related Articles

Post a comment