

समस्तीपुर में युवक की पीट पीटकर हत्या, 3 लोगों से पुलिस कर रही पूछताछ
- by Raushan Pratyek Media
- 06-Jun-2023
- Views
समस्तीपुर : जिले के पूसा थाना के हरपुर गांव में
कुछ लोगो ने एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी। लोगो ने युवक की इतनी पिटाई की, जिससे युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। उक्त घटना पूसा थाना के हरपुर वार्ड पांच की बताया गया है। मृतक की पहचान हरपुर गांव के ही वार्ड आठ निवासी आनंद कुमार राय के 20 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार के रूप में की गयी है। इस मामले में पुलिस ने 3 लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। हालांकि घटना का कारण अबतक स्पष्ट नही हो पायी है। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की रात कुछ लोगो ने कुंदन को बुलाकर ले गया। इसके बाद उसकी बेरहमी से पिटाई किए जाने की सूचना परिजनों व पुलिस को मिली। इसकी सूचना पर पूसा थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची और युवक को बेहोशी की हालत में पूसा अनुमंडलीय अस्पताल ले गयी। जहां जांच पड़ताल के बाद ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
इधर, युवक की मौत की सूचना मिलते ही युवक के परिजन अस्पताल पहुंच कर जम कर हंगामा किया। मृतक के महिला परिजनो ने आरोप लगाया की युवक दलसिंहसराय स्थित अपने ननिहाल में था। जिसे बुलाकर घटना को अंजाम दिया गया। इसके कारण कई घंटे तक युवक का शव पूसा अनुमंडलीय अस्पताल में पडा था। पूसा थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है। परिजनों के दिए गए आवेदन पर अग्रतर कार्रवाई की जाएगी।

Post a comment