

देवों की भूमि उत्तराखंड के जोशीमठ कल्याण के लिए युवा कांग्रेस ने किया हवन-पूजन
- by Raushan Pratyek Media
- 17-Jan-2023
- Views
रक्सौल-मंगलवार को रक्सौल युवा कांग्रेस सह प्रखंड कांग्रेस कमिटी के द्वारा पूर्व प्रदेश महासचिव सह नगर प्रतिनिधि रक्सौल, सदस्य बिहार विधान परिषद क्षेत्र संख्या 12 के प्रोफेसर अखिलेश दयाल के नेतृत्व में शहर के शिवपुरी कालेज रोड स्थित संकट मोचन मंदिर के परिसर में वेदों मंत्र उच्चारण के साथ देवभूमि उत्तराखंड के जोशीमठ में आयी प्रकृति आपदाओं को लेकर हवन-पूजन का कार्यक्रम किया गया।
पूर्व प्रदेश महासचिव सह नगर प्रतिनिधि ने कहा कि जब से सृष्टि का निर्माण हुआ उस समय से केदारनाथ और बद्रीनाथ मंदिर का निर्माण हुआ और जोशीमठ एक ऐसा स्थान है जिस रास्ते से देवों के देव महादेव के द्वार श्रद्धालु भक्तगणों के लिए खोलें जाते हैं लेकिन जब इंसान ईश्वर बनने की कोशिश करेगा तो प्रकृति इंसान को आगाह करती रहेगी जिसका सबसे बड़ा प्रमाण विगत वर्ष पूर्व केदारनाथ में भयावह त्रासदी और वर्तमान समय में जोशीमठ में भूस्खलन।
रक्सौल विधानसभा अध्यक्ष मनोरंजन तिवारी ने कहा कि हवन-पूजन का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड जोशीमठ के लोगों में जो भय और चिंता का माहौल व्याप्त है उसकी शांति के लिए यह कार्य किया जा रहा है क्योंकि देवों के देव महादेव का गुस्सा पूजा - अर्चना से ही शांत किया जा सकता है।
नगर पार्षद सोनू कुमार गुप्ता ने कहा कि जिस प्रकार उत्तराखंड के जोशीमठ से लोगों का पलायन हो रहा है यह बेहद सोचनीय और विचारणीय प्रश्न है कि आखिर उत्तराखंड में ही प्रकृति इंसान को बार - बार चेतावनी क्यों दे रही है ?
उक्त कार्यक्रम में हीरालाल साह, मुन्ना उपाध्यक्ष,जुग्नु तिवारी,रौशन कुमार,रवि कुमार, रोहित कुमार, आशीष कुमार, अंशु त्रिवेदी, मनीष कुमार, राजेश कुमार, अंशु कुमार सहित अनेकों युवा उपस्थित थे।
फोटो-देवों की भूमि उत्तराखंड के जोशीमठ कल्याण के लिए युवा कांग्रेस ने किया हवन-पूजन

Post a comment