

बेगुसराय दर्दनाक सड़क हादसा में युवक गंभीर रूप से घायल
- by Raushan Pratyek Media
- 28-Jul-2023
- Views
नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर
बेगुसराय बखरी मंझौल पथ में तुलसीपुर पिरनगर के मध्य पेट्रोल पंप के निकट बाइक पर सवार चार युवक
बस के चपेट में आ गया,हालत चिंताजनक बताई जा रही हैं। घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि बखरी से बेगुसराय जा रही थी और पिरनगर से बाइक पर सवार चार युवक तुलसीपुर की ओर आ रहा था,पेट्रोल पंप के निकट पुलिया के समीप चारों युवक बझ में ठोकर मार बैठा,अनियंत्रित बाइक बस के नीचे चला गया जिससे चारों युवक बुरी तरह जख्मी हो गया।चारों युवक की पहचान पिरनगर निवासी अस्मित कुमार,बागवन निवासी प्रभात कुमार,मोहनपुर निवासी पीयूष कुमार एवं गंगरहौ निवासी करन कुमार राम के रूप में हुई है। पुलिस ने घटनास्थल से चारों युवक को इलाज हेतु अस्पताल ले गयी।

Post a comment