जिला परिषद् अध्यक्ष ने बंजरिया थानाध्यक्ष के विरूद्ध अनुशासनिक कार्रवाई हेतु एसपी को दिया ज्ञापन


मोतिहारी:--आदापुर थाना कांड सं0- 265/2022 में जिला परिषद्, सदस्या श्रीमति रूबी देवी के पति रमेश कुमार सिंह को गलत ढ़ंग से फसाने एवं उनके साथ बंजरिया थाना प्रभारी द्वारा मोतिहारी एस0सी0/एस0टी0 थाना के हाजत में उनके साथ मारपीट एवं गाली गलौज जैसा घृणित कार्य किया गया के, संबंध में पुलिस अधीक्षक,मोतिहारी से मिलकर चिन्ता प्रकट किया गया। जिसपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी चम्पारण द्वारा तत्क्षण कार्रवाई हेतु ए0एस0पी0 रक्सौल को निदेशित किया गया। पुलिस अधीक्षक से मिलने के क्रम में सदस्यो का एक शिष्टमंडल अनुरोध किया कि पुलिस द्वारा इस प्रकार का कार्य किया जाना पुलिस के कार्य के विपरीत है और इसे हर हाल में रोका जाना चाहिए तथा इस प्रकार के मानवाधिकार के उल्लंघन के मामले में शीध्र बंजरिया थाना प्रभारी के विरूद्ध अनुशासनिक कार्रवाई किया जाना चाहिए। शिष्टमंडल द्वारा इस बात पर जोर दिया गया कि कोई भी व्यक्ति अगर जन समस्याओ को उचित फोरम तक ले जाये या नियम विरूद्ध कार्य को जनता के सामने रखे तो उनपर भी इस प्रकार का कार्रवाई किया जा सकता है जिससे जन प्रतिनिधि का मनोबल टुटने की बड़ी संभावना होगी और जन समस्याओ का निदान होना मुशकिल हो सकता है। इस अवसर पर उपाध्यक्ष प्रतिनिधि अखिलेश्वर प्रसाद, माननीय सदस्य इश्वर चन्द मिश्रा,परमानन्द पटेल,तौसिफुर रहमान,श्रवण यादव दिलिप शर्राफ, सदस्य प्रतिनिधि हेमन्त वर्मा,गुड्डू सिंह शाबिर आलम उपस्थित थें। उक्त आशय की जानकारी उपाध्यक्ष पति अखिलेश्वर प्रसाद उर्फ़ भाई जी ने दी |

  

Related Articles

Post a comment