प्रशांत किशोर के पद यात्रा पहुचा बनकटवा

मोतिहारी:-पश्चमी चम्पारण से जन सुराज पद यात्रा शुरू कर 63 वे दिन रविवार को बनकटवा प्रखण्ड क्षेत्र के छोटका पकहि गांव के खेल मैदान में प्रशांत किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि नवजवान युवक रोजगार के लिए बाहर जाने को मजबूर हैं क्योंकि सभी नवयुवक किसान परिवार से जुड़े हुए लोग होने के कारण खेती कर किसान अपना पूरा परिवार नही चला सकता वही दूसरी ओर बिहार में बेरोजगारी और बेरोजगारी से जुड़े अफसरशाही भ्रष्टाचार और पीसी कुव्यवस्था पर पलटवार करते हुए कहा कि शिक्षा व्यवस्था यहा की बहुत कमजोर है जिस तरह लालू यादव की सरकार में अपराधियों का जंगल राज देखने को मिला उसी तरह नीतीश कुमार के सरकार में अधिकारियों का जंगल राज अपनी इच्छा अनुसार चला रहा है। जिसका जिगता जगता उदारहरण है आधार कार्ड बनवाने में 2500 रुपये लोगो से मांगे जा रहा है जबकि इसमें कोई पैसा की जरूरत नहीं है कोई भी सरकारी योजना में कोई काम कराने जाने पर बिना पैसा से काम नहीं होता हैं।।

  

Related Articles

Post a comment