

शेखपुरा में 101 नवविवाहित शादी शुदा जोड़े का हुआ विदाई समारोह
- by Raushan Pratyek Media
- 22-Apr-2025
- Views
मुख्य अतिथि रहे सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी और एसीएमओ
एसीएमओ डाक्टर अशोक कुमार ने कार्यक्रम का सराहना कर कहा-हमसे हो कोई मदद की जरूरत तो मैं हमेसा हूँ तैयार
शेखपुरा. जिला के टाउन हॉल में आज 101 शादी शुदा जोड़े का सामूहिक विदाई समरोह आयोजित किया गया. इस विदाई समारोह के मुख्य अतिथि डीएम आरिफ अहसन थे लेकिन सरकारी कार्य में व्यस्तता के कारण वे नहीं आकर अपना प्रतिनिधित्व करने सामाजिक सुरक्षा कोषांग के अधिकारी अभिजित सोनल को भेजे. वहीँ विशिष्ट अतिथि के रूप सदर अस्पताल के एसीएमओ सह प्रभारी सिविल सर्जन डाक्टर अशोक कुमार भी पहुंचे. वहीँ नगर परिषद के उपचेयरमैन सोनी कुमारी और पूर्व नगर परिषद के चेयरमैन कुमकुम भारती भी मौजूद रही. इस दौरान मंचासीन सभी अधिकारी को अंग वस्त्र देकर सर्व विद्या सहयोग सोसाइटी के सदस्यों द्वारा सम्मानित किया गया. दरसल सर्व विद्या सहयोग सोसाइटी का मुख्य लक्ष्य है की बाल विवाह प्रथा, भ्रूण हत्या को रोकने के लिए एवं महिलाओं को सशक्त एवं स्वालंबी बनाने के लिए बिगत 7 वर्षों से लगातार अहम भूमिका निभा रही है. सर्व विद्या सहयोग सोसाइटी के सचिव मिथलेश कुमार ने बताया की हमारी सोच है की बिहार विभिन्न जिले में एवं प्रत्येक गांव में बाल विवाह एवं दहेज़ प्रथा और भ्रूण हत्या को जड़ से ख़त्म करने का संकल्प लिया है. सचिव मिथलेश कुमार कहा की कुप्रथाओं के खिलाफ घर-घर जाकर उसे जड़ से खत्म हमारे सन्गठन के द्वारा करने का प्रयास किया जा रहा है. संगठन के सचिव ने जिला के अधिकारी और गांव के मुखिया से अपील करते हुए कहा है की इस कार्य में अगर उनका सहयोग संगठन को मिलता है तो और भी मजबूती से बाल विवाह और दहेज़ प्रथा जैसी कुप्रथाओं को जड़ से खत्म किया करने का प्रयास किया जायगा. वहीँ सामाजिक सुरक्षा कोसांग के अधिकारी अभिजित सोनल ने सर्व विद्या सोसाइटी के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा है की इस तरह का कार्यक्रम शेखपुरा में वे तीन वर्ष से वे कार्यरत हैं लेकिन पहली वार उन्होंने देखा है और कार्यक्रम को अनोखा बताया है. जो समाज में एक बेहतर संदेश देने का काम करती है, अभिजित सोनल ने सभी नवविवाहित जोड़े को बधाई दिया है और सर्व विद्या सहयोग सोसाइटी के कार्य की भरपुर सराहना किया है. वहीँ सदर अस्पताल के एसीएमओ डाक्टर अशोक कुमार ने सर्व विद्या सोसाइटी के सचिव मिथलेश कुमार के कार्यों की सरहना किया है और कहा है की सोसाइटी में उन्हें भी जोड़ा जाय ताकि समाज के नजर बेहतर इस कार्य को और बेहतरीन बनाया जा सके इसके लिए एसीएमओं आर्थिक और शारीरिक सभी रूप से काम करेंगे. वहीँ विदाई समारोह के दौरान सर्व विद्या सोसाइटी के द्वारा सभी 101 नवविवाहित जोड़े को बड़ा बक्सा उसमे किचन सेट और सोने के लिए कम्बल विस्तर के अलावे जरुरी सामान दिए गए. वही नवविवाहित जोड़े में शामिल जमुई की सोनी कुमारी ने बताया है की वे बेहद गरीब परिवार से आती है और आज सर्व विद्या सोसाइटी के जरिये उन्हें अपने जीवन का एक लक्ष्य प्राप्त होने की बात कही है. वहीँ गिरहिंडा निवासी नवविवाहित जोड़े ने सर्व विद्या सोसाइटी के इस कार्यं की सरहाना करते हुए कहा की वे सभी गरीब परिवार से हैं उन्हें उम्मीद नहीं थी उनकी शादी इतने अच्छे तरीके से कराई जायगी और उनका विदाई इतना भव्य होगा. वहीँ मुस्लिम समुदाय से आने बाली अलीगंज की नवविवाहित यासमीन ने कहा की शादी का सेट सर्व विद्या सोसाइटी के द्वारा उन्हें मिला है उनके परिवार के लोग भी इस कार्यक्रम से बेहद खुस हैं उनकी घर की स्थिति ऐसी नहीं थी की उनकी शादी इतने अच्छे तरीके से हो सके लेकिन इस तरह से भव्य शादी का रूप देखकर विवाहिता यासमीन ने सर्व विद्या सोसाइटी के सदस्यों को धन्यबाद दिया है. गौरतलब हो की सर्व विद्या सोसाइटी में मुख्य रूप से कार्यक्रम के आयोजक सह सचिव मिथलेश कुमार रहे जबकि सदस्य के रूप में अभिनंदन कुमार, मनोज कुमार(पत्रकार), विजय कुमार, सोनू कुमार, रंजित कुमार, निभा कुमारी और अर्चना कुमारी का अहम योगदान रहा.

Post a comment