बेगुसराय बखरी में किशोर पर गिरा बरगद पेड़ का टहनी।


नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर



बेगुसराय बखरी प्रखण्ड के राटन स्कूल के नजदीक वार्ड चार में बरगद एवं पीपल पेड़ का मजबूत टहनी उस समय गिरा जब रास्ते से दूध लेकर एक किशोर दूध सेंटर जा रहा था। 

बताया जाता है कि राटन पंचायत के चक्करघट्टी टोला के निकट वार्ड 4 निवासी दिलीप यादव के डेरा पर अवस्थित पीपल एवं बरगद का संयुक्त पेड़ का मजबूत टहनी शुक्रवार को सुबह 9 बजे अचानक टूटकर उस समय गिर गया जब 15 वर्षीय किशोर बाल्टी में दूध लेकर मलकुआ सुधा डेयरी सेंटर पर जा रह था। इस अचानक घटे घटना में युवक का सर एवं मुंह चोटिल हो गया है,जिसका इलाज स्थानीय बगरस चौक स्थित निजी नरसिंह होम में किया जा रहा है। जख्मी किशोर की पहचान स्व. बैजनाथ यादव का पौत्र एवं रूदल यादव का 15 वरीय पुत्र धर्मराज कुमार के रूप में हुई है। स्थानीय लोग ने बताया की पेड़ का टहनी गिरने की यह घटना सरकारी कर्मी के लापरवाही के चलते हुई है,चूंकि उक्त पेड़ सरकारी भूमि पर अवस्थित है, तथा बहुत दिनों से सूखा हुआ है खतरे को भांपते हुए आज से छह माह पूर्व में ही स्थानीय दिलीप यादव एवं सुरेश पोद्दार पेड़ कटवाने हेतु बखरी अंचलाधिकारी,वन प्रमंडल बेगुसराय सहित अन्य पदाधिकारियों को लिखित पत्र रजिस्ट्री द्वारा भेजकर सूचित कर चुके हैं,लेकिन आला सरकारी कर्मी लापरवाही के चलते अभी तक इसपर सुधि लेना मुनासिब नही समझा मिली जानकारी के अनुसार आज से लगभग 30 वर्ष पूर्व इसी मुहल्ला में इसी बरसात के मौसम में एक पुराना बरगद का पेड़ रात्रि में उलट गया था जिसके तले दो परिवार समूल रूप मौत के मुंह मे समा गए थे,तब से लोग बरसात के मौसम में बरगद के पेड़ का नाम याद आते ही सहम जाते हैं। चूंकि उक्त पेड़ के निकट भी कई घर है, इसलिये लोग इस पेड़ को जल्द से जल्द कटवाना चाहते हैं, मगर सरकारी पदादिकारी के लापरवाह रवैय्या से स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है,क्योंकि गिरे पेड़ के आस-पास और भी लोग उस समय मौजूद थे,और मवेशी भी बांध हुआ था,बहुत बड़ा अनिष्ट होते-होते बच गया।

  

Related Articles

Post a comment