.jpg)

गायघाट के हसना में बीजेपी पश्चिमी मंडल के द्वारा लाभार्थी कार्यशला का किया गया आयोजन
- by Raushan Pratyek Media
- 25-Feb-2024
- Views
Reporter/Rupesh Kumar
मुजफ्फरपुर : रविवार को मुजफ्फरपुर गायघाट प्रखंड के बीजेपी पश्चिमी मंडल के लाभार्थी कार्यशला क्षेत्र के हसना स्कूल पर मंडल अध्यक्ष बिपिन सिंह की अध्यक्षता मे हुई. कार्यशाला मे केन्द्र सरकार के द्वारा विभिन्न योजनाओं के बारे मे जिला प्रभारी नीलम सहनी जी के द्वारा विस्तृत रुप से बताया गया। विधानसभा प्रभारी मनोज कुमार पिंटु के द्वारा विषय प्रवेश कराया गया.
बैठक को सम्बोधित करते हुए वरिष्ट नेता अशोक कुमार सिंह ने कहा कि ईमानदारी से हमसभी को कार्य करना होगा. जिला उपाध्यक्ष सह गायघाट विधानसभा के BLA–१ रानी सिंह ने कहा कि सभी कार्यकर्त्ता मिलकर लाभार्थी संपर्क अभियान को सफल बनाना है.
मौके पर मंडल प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार चौधरी, विजय कुंवर, राजु वर्मा, सुरेन्द्र सिंह, तारानंद सिंह, अभय कुमार सिंह, राघवेन्द्र सिंह, मनिष कुमार, राकेश कुशवाहा, जय शंकर सिंह, अभय यादव, गोपाल झा, मंजीत कुमार, राजीव यादव, राजेश रंजन, नंद किशोर महतो आदि लोग उपस्थित थे.

Post a comment