

बेगूसराय में जाति आधारित गणना प्रथम चरण में शुरू,जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा ने क्षेत्र में जाकर कार्यों का जायजा लिया
- by Ashish Pratyek Media
- 09-Jan-2023
- Views
प्रशान्त कुमार / नेहा कुमारी
बेगूसराय बिहार:-बेगूसराय में जाति आधारित जनगणना की शुरुआत जिला पदाधिकारी सह प्रधान गणना पदाधिकारी रोशन कुशवाहा ने सोमवार नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत वार्ड संख्या-35 एवं वार्ड संख्या-01 में बिहार जाति आधारित गणना, 2022 अंतर्गत प्रथम चरण के कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान में उन्होंने गणना हेतु तैयार नजरी नक्शा के अवलोकन के साथ ही भवन नंबरीकरण एवं मकान सूचीकरण से संबंधित कार्यों का भी निरीक्षण किया तथा पर्यवेक्षकों एवं प्रगणकों सहित अन्य संबंधित पादधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान में उन्होंने स्थानीय नागरिकों से भी बातचीत की तथा बिहार जाति आधारित गणना कार्यों में आवश्यक सहयोग प्रदान करने की अपील की। प्रथम चरण का कार्य 07 जनवरी से 21 जनवरी, 2023 तक निर्धारित है जिसके अंतर्गत भवन नंबरीकरण एवं मकान सूचीकरण से संबंधित कार्य आदि किया जाना है। इस अवसर पर अपर समाहर्ता राजेश कुमार सिंह, नगर आयुक्त, नगर निगम, मनोज कुमार, उप नगर आयुक्त राजीव कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी अनीश कुमार, जिला जन संपर्क पदाधिकारी भुवन कुमार सहित सभी संबंधित पर्यवेक्षक एवं प्रगणक आदि मौजूद थे। इससे पूर्व जिला पदाधिकारी ने कहा कि जाति आधारित गणना कार्य एक वृहद कार्यक्रम है तथा प्रारंभिक उपलब्धि अपेक्षा के अनुरूप है। हालांकि, इसी दौरान में उन्होंने यह भी कहा कि सभी पदाधिकारियों एवं अनुमंडल पदाधिकारियों को गणना कार्य में लापरवाही बरतने तथा कर्तव्य से अनुपस्थित कर्मियों के बारे में प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश ताकि ऐसे कर्मियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक एवं दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि बिहार जाति आधारित गणना, 2022 जिला प्रशासन हेतु सर्वोच्च प्राथमिकता वाला कार्य है, जिसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाशत नहीं की जाएगी। जिला पदाधिकारी ने कहा कि सभी चार्ज पदाधिकारियों, अनुमंडल पदाधिकारियों, वरीय प्रभारी पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत जाति आधारित गणना कार्य का नियमित अनुश्रवण करने का निदेश दिया गया है। साथ ही जिला जाति आधारित गणना कोषांग को बिना किसी त्रुटि के गणना कार्य ससमय सम्पन्न कराने हेतु सजग रहने का निदेश दिया गया है। जिला पदाधिकारी ने कहा कि प्रथम चरण के दौरान प्रत्येक भवन एवं मकान चाहे, वो पूर्ण आवासीय हों, आंशिक आवासीय हो या गैर आवासीय हों, का भ्रमण गणना कर्मियों द्वारा किया जाएगा तथा इनका स्पष्ट अंकन प्रगणक द्वारा नजरी नक्शे में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी पर्यवेक्षकों एवं प्रगणकों को समुचित प्रशिक्षण दिया जा चुका है अतः सभी प्रर्यवेक्षक सुनिश्चित करेंगे कि गणना / उप गणना ब्लॉक का अच्छी तरह गाइडलाइन के अनुसार, त्रुचिरहित सीमांकन एवं गणना का कार्य करेंगे। इसी प्रकार प्रगणक अपने आवंटित क्षेत्र का नजरी नक्शा तैयार करने के क्रम में यह सुनिश्चित हो लेंगे कि कोई मकान छूटा नहीं है एवं न ही अगल-बगल के गणना ब्लॉक की ओवरलैपिंग हुई है। उन्होंने कहा प्रगणक सुनिश्चित हो लेंगे कि भवन संख्या एवं परिवार क्रम का कॉलम त्रुटिरहित तरीके से भरा हो। जाति आधारित गणना के दौरान आर्थिक स्थिति के सर्वेक्षण का भी प्रयास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण की गणना में कुल 09 प्रकार के प्रपत्र भरे जाने हैं। मकान नम्बरीकरण के उपरांत संक्षिप्त मकान सूची को तैयार किया जाना है। संक्षिप्त मकान सूची से संबंधित प्रपत्र में मकान सूचीकरण एवं नम्बरीकरण के समय परिवारों की मकान सूचना संकलित की जानी है। इस सूचना के आधार पर मकान गणना के कार्य में घर-घर जाकर गणना का कार्य किया जायेगा, ताकि कोई परिवार या घर गणना के कार्य में नहीं छूटे। संक्षिप्त मकान सूची में कुल तीन भाग हैं भाग-1 में गणना क्षेत्र के पहचान संबंधित विवरण को लोकेशन कोड के साथ भरा जाना है। इस प्रपत्र के भाग-2 में नियमित वासों में रहने वाले परिवारों एवं भाग-3 में अनियमित वासों में रहने वाले परिवारों/व्यक्तियों का सूचीकरण किया जाएगा।

Post a comment