राखी से बाजार गुलजार बहन को पर्व का इंतजार


 हसनगंज बाजार में राखियों की दुकान में खरीददारी करते लोग। 


 हसनगंज. प्रखंड में भाई-बहन के अटूट प्रेम का त्यौहार रक्षाबंधन को लेकर हसनगंज बाजार में विभिन्न प्रकार के राखियों से सजी दुकानें बाजारों की रौनक बढ़ा दी है. मौके पर प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से लोग पहुंच कर राखी की खरीद दारी में जुटे हैं. बहनें अपनी पसंदीदा राखी की खरीदारी में जुटी हुई है. घरों में बाहर से बहनों का आना शुरू हो गया है. मौके पर बहनों से मिलकर भाई सहित परिवार में खुशी का माहौल है. मौके पर रक्षाबंधन को लेकर बाजारों में एक अलग ही माहौल सा बना हुआ है. पांच रुपए से लेकर 100 रुपये तक की राखियां बाजारों में बिक रही है. मौके पर लोगों ने बताया इस बार रक्षाबंधन का त्यौहार काफी हर्षोल्लास से मनाये जाने की तैयारियां क्षेत्रों में चल रही है. सुबह से ही बहने अपने भाई के लिए पसंदीदा अच्छी-अच्छी राखियां खरीदारी करने में जुटी है. राखियों के साथ-साथ रंग बिरंगी मिठाइयों की खरीदारी भी बढ़ गई है. घर में मेहमानों के आने से रंग बिरंगी मिठाइयों की बिक्री बाजारों में बढ़ गई है. रक्षाबंधन त्यौहार को लेकर बाजारों में मेलें जैसा माहौल देखने को मिल रहा है।


रिपोर्ट---- नवाज शरीफ

  

Related Articles

Post a comment