स्वास्थ विभाग की जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक डीएम ने की : लाभुकों के खाते नहीं खोले जाने पर की नराजगी व्यक्त



Reporter/Rupesh Kumar


मुजफ्फरपुर : स्वास्थ विभाग की जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक समाहरणालय सभागार में जिला पदाधिकारी ने की। जिसमें परिवार नियोजन, आरआई, जेबीएसवाइ, एईएस, ओपीडी, आईपीडी आदि के कार्यो की समीक्षा हुई। जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार ने जननी बाल सुरक्षा योजनाओं में कई लाभुकों के खाते नहीं खोले जाने पर नराजगी व्यक्त की। उन्होनें कहा कि एक सप्ताह के भीतर लाभार्थी का खाता आवश्य खोले। साथ ही कई लाभार्थी ऐसे भी है जिन्हें आर्थिक लाभ नहीं दिया गया है। सिविल सर्जन को निदेश दिया गया है कि जेबीएसवाइ में खाता अथवा भुगतान किसी भी स्थिति में लंबित न रहे। इस योजना में लाभार्थी को निर्धारित समय पर जन्म प्रमाण पत्र तथा उनके खाता में राशि अंतरित करने का प्रावधान है। उन्होनें वीएचएसएनडी कार्यक्रम में दवा वितरण को सक्रिय रूप से करने का निदेश दिया। संबंधित स्टेक होल्डर विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर स्वास्थ कार्यक्रमों को तत्परता से सफल बनावे. आईपीडी और ओपीडी में रोस्टर के अनुसार डॉक्टरों की उपस्थिति अनिवार्य रूप से रहनी चाहिए। नियमानुसार सभी प्रकार की दवाएं सभी स्वास्थ केन्द्रों पर उपलब्ध होनी चाहिए। समय से पूर्व दवाओं की अधियाचना करने का भी निदेश दिया। कटरा में कालाजार को लेकर टीकाकरण तेज करने का निदेश दिया गया। एईएस के मध्य नजर उन्होनें पुनः कोर कमिटी को निदेश दिया की सभी विभाग प्रचार-प्रसार तथा अन्य कार्य करंे। वाल पेंटिग, बैनर, पोस्टर, पम्पलेट आदि के माध्यम से जल्द ही प्रचार-प्रसार कराना शुरू करे। सभी विभाग टाईम लाईन के साथ कार्य करेंगें। बैठक में सिविल सर्जन उमेश चन्द्र शर्मा, जिला भेक्टरजनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डा0 सतीश कुमार, डीपीएम तथा अन्य चिकित्सक पदाधिकारी उपस्थित थे.

  

Related Articles

Post a comment