

कटिहार : लापता युवक हुआ बरामद।
- by Raushan Pratyek Media
- 30-Aug-2023
- Views
कटिहार/ मनसाही से प्रत्येक न्यूज के लिए सोनी कुमारी की रिपोर्ट।
कटिहार जिले के मनसाही थाना क्षेत्र के फुलहारा पंचायत के लहसा गांव में बच्चों का झगड़ा को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, मारपीट की मामलों को एक पक्ष के रेखा देवी पति अनूप लाल उरांव लहसा गांव निवासी ने मोहम्मद इसराइल पर मनसाही थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. वहीं मनसाही पुलिस आवेदन के आलोक में मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Post a comment