बिधि मंत्री बोले छपरा के मुबारकपुर को छोटी घटना है जांच चल रही है।





मोतिहारी:बिधि मंत्री बोले छपरा के मुबारकपुर को छोटी घटना है जांच चल रही है।छपरा के मुबारकपुर में हुई जातीय हिंसा पर राजनीति सियासी जारी है।विपक्ष इस मामले में सरकार को घेर रही है।वहीं सत्ता पक्ष के नेता कार्रवाई के नाम पर सरकार को बचाव में लगी है।नीतीश सरकार के विधि मंत्री डॉ0शमीम अहमद ने छपरा के मुबारकपुर को छोटी घटना बताते हुए कहा कि जांच चल रही है।दोषी ब्यक्ति बख्से नहीं जायेंगे।



यहां बताते चले कि छपरा के मुबारकपुर में दो दिनो पूर्व जातीय हिंसा में एक युवक की मौत हो गई।जबकि दो युवक जख्मी हुआ है।जिसके विरोध में दूसरे पक्ष के लोगों ने भी आरोपियों के अलावा अन्य ग्रामीणों के घर में आगजनी किया।घटना के बाद मुबारकपुर को पुलिस छावनी में तब्दील हो गई साथ ही जिला में इंटरनेट सेवा बंद कर दिया गया है।इस मामले को लेकर पक्ष और प्रतिपक्ष के बीच जुबानी जंग जारी है।घटना को लेकर विधि मंत्री डॉ0 शमीम अहमद ने सरकार का बचाव किया है।



मोतिहारी शहर के बरियारपुर में अशोक लीलैंड के वर्कशॉप के उद्घाटन के मौके पर पहुंचे राजद कोटे से विधि मंत्री डॉ. शमीम अहमद ने बताया कि राज्य में महागठबंधन की सरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के नेतृत्व में चल रही है।ऐसी घटनाओं को लेकर सरकार काफी गंभीर रहती है।दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाती है।उन्होंने कहा कि मुबारकपुर की स्थिति को सामान्य बनाने के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।लोगों के उन्माद को शांत करने को लेकर इंटरनेट सेवा तत्काल बंद कर दी गई है।पत्रकारों से आग्रह है कि इस मामले में धैर्य बनाने में साथ दे।

  

Related Articles

Post a comment