बेगूसराय गढ़पुरा में मायुम लगाएगा कांवरिया शिविर


नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर


बेगुसराय बखरी की सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था मारवाड़ी युवा मंच ने गढ़पुरा में बाबा हरिगिरिधाम के पास कांवरिया शिविर लगाएगा। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। सेवाभाव के तहत लगाए जा रहे इस शिविर में हर सुविधा निश्शुल्क रहती है। मारवाड़ी युवा मंच के संयोजक संजीव बजाज, सह संयोजक रौनक , अध्यक्ष नवल किशोर जयपुरिया, सचिव गौरव अग्रवाल आदि ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी निशुल्क 18 वां कांवरिया शिविर लगाने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। इसका शुभारंभ 10 जुलाई की सुबह चार बजे शिव पूजा के साथ किया जाएगा। मंच के सदस्यों ने बताया कि शिविर के माध्यम से बमों की सेवा के लिए प्राथमिक चिकित्सा, शीतल पेयजल, गर्म पानी, नीबू शर्बत, नीबू चाय, बिस्किट, दर्द निवारक दवा की सुविधा के साथ खोया-पाया केंद्र जैसी सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।

  

Related Articles

Post a comment