

बेगूसराय में कुख्यात अपराधी 50 हजार का इनामी को कुख्यात बिहारी महतो उर्फ नेटहवा गिरफ्तार
- by Raushan Pratyek Media
- 24-Jul-2023
- Views
नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर
बेगूसराय में 50 हजार रुपये का ईऩामी कुख्यात अपराधी बिहारी महतो ऊर्फ नेटहबा को बेगूसराय पुलिस और एसटीएफ पुलिस ने संयुक्त रुप से छापेमारी कर कुख्यात अपराधी को हिमाचल प्रदेश के करनौती से गिरफ्तार कर लिया है। इसकी पुष्टि को बेगूसराय के एसपी योगेन्द्र कुमार ने किया है अपराधी कुख्यात बेगूसराय जिला के चकिया ओपी थाना क्षेत्र के बिन्दटोली गांव बीवी का रहने बाला है। एसपी ने बताया कि इस कुख्यात अपराधी के ऊपर आर्म्स एक्ट , लूट, हत्या ,डकैती के आठ मामले थाने में दर्ज हैं! यह लगातार पुलिस की डर से फरार चल रहा था इसकी गिरफ्तारी से अब जिले में लूट हत्या डकैती के मामले में आएगी।

Post a comment