हसनगंज में एक तारीख, एक साथ, एक घंटा, स्वच्छता के लिए श्रमदान कार्यक्रम तहत चलाया गया साफ सफाई अभियान।


हसनगंज में स्वच्छता अभियान तहत साफ-सफाई करते मुखिया व स्वच्छता कर्मीगण। 


 हसनगंज.  प्रखंड में "एक तारीख, एक साथ, एक घंटा, स्वच्छता के लिए श्रमदान" कार्यक्रम तहत साफ-सफाई अभियान चलाया गया. कार्यक्रम की अगुवाई बीडीओ रितेश कुमार ने किया.  मौके पर प्रखंड मुख्यालय से सैंट्रल बैंक चौक, हसनगंज बाजार होते हुए सार्वजनिक दुर्गा मंदिर व कचहरी परिसर में बीडीओ, मुखिया, वार्ड सदस्यगण सहित स्वच्छता कर्मियों ने हाथ में झाड़ू पकड़ साफ-सफाई अभियान चलाते हुए लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया. मौके पर रामपुर मुखिया रानी देवी व जगरनाथपुर मुखिया प्रतिनिधि हृदय नारायण उरांव ने कहा कि प्रधानमंत्री के अवह्नान पर स्वच्छता पखवाड़ा तहत "एक तारीख, एक साथ, एक घंटा स्वच्छता के लिए श्रमदान कार्यक्रम तहत सभी स्वच्छता कर्मियों के साथ साफ-सफाई अभियान चलाया गया. साथ ही लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया. बताया स्वच्छता से ही लोग स्वस्थ रह पाएंगे, इसीलिए स्वच्छता जरूरी है. मौके पर कार्यक्रम दौरान लोगों को साफ सफाई सहित स्वच्छता का पाठ पढ़ाया गया. इस अभियान में अन्य लोगों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. मौके पर रामपुर मुखिया रानी देवी, मुखिया प्रतिनिधि में हृदय नारायण उरांव, कमलेश कुमार मंडल, कृत्यानंद महतो, वार्ड सदस्य अनिल कुमार महतो, नीरा देवी, राजेश कुमार, प्रदुमन कुमार, सहित स्वच्छता कर्मी व प्रवेक्षकगण आदि मौजूद रहे।


Report-- Nawaz sharif

  

Related Articles

Post a comment