DGP आलोक राज के बनते ही एक्शन मूड में पटना पुलिस,राजधानी में आतंक मचाने वाला ऑटो लिफ्टर गैंग के 4 शातिर को 24 मोबाइल, भारी मात्रा कैस के साथ गिरफ्तार।।


बिहार DGP के बनते ही बिहार सहित राजधानी में असर लगातार चलाए जा रहे हैं। अभियान के तहत कई मामलों का पटना पुलिस ने हाल के दिनों में उद्वेदन किया है।ताजा मामला पटना के चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर स्थित टर्मिनल का है जहां मंगलवार को चलाए गए अभियान के तहत ऑटो लिफ्टर गैंग के 2 सदस्य को पुलिस ने मौके वारदात से दर्द पहुंचा। जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के निशान देही पर दो अन्य ऑटो लिफ्टेड गैंग के सदस्यों को घर का पहुंचा है जिसके पास से चौड़ी चिंता की किए हुए 24 मोबाइल ,हजारों रुपए कैश और घटना में प्रयुक्त टेंपो को बरामद किया है इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसीपी सदर स्वीटी सहरावत में बताया है कि हाल के दिनों में ऑटो लिफ्टेड गैंग का आतंक पत्रकार नगर कंकड़बाग चित्रगुप्त नगर और जक्कनपुर थाना क्षेत्र में देखा गया था इसके बाद बढ़िया पदाधिकारी के आदेश के आलोक में रॉकेट अभियान और सघन जांच अभियान चलाते हुए ऑटो लिफ्टेड बैंक के सदस्यों को गिरफ्तार किया है फिलहाल इनसे पूछताछ में गैंग के कई सदस्यों की जानकारी पुलिस को मिली है जिसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है।।

  

Related Articles

Post a comment