महम्मादा गौरी शंकर मंदिर पर आयोजित महाशिवरात्रि के मेले में गांव के हर जाति धर्म के लोग करते हैं सहयोग, संजीव कुमार सिंह



आजादी के पूर्व से हर वर्ष महाशिवरात्रि पर लाखों की संख्या में लोग करते हैं जलाभिषेक



 इस बार भी जलाभिषेक करने को लेकर भक्तों का उमड़ा जनसैलाब।


मोतिहारी:--पताही प्रखंड क्षेत्र के बलुआ जुल्फेंकारा वाद पंचायत के महम्मादा गांव स्थित आजादी के पूर्व से आयोजित  गौरी शंकर शिवमंदिर मेल मैदान में ऐतिहासिक शिवरात्रि मेला का शुभारंभ हुआ। शनिवार की सुबह महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य पर आयोजित भव्य मेला एवं भक्तो द्वारा किए जाने वाली जलाअभिषेक का उद्घाटन वैदिक मंत्रोचार के साथ पंचायत के सबसे गरीब व्यक्ति रामसुंदर बैठा एवं पंचायत के मुखिया अभिषेक राम ने संयुक्त रूप से किया। वही गौरी शंकर महादेव मंदिर के संबंध में पंचायत के पूर्व मुखिया पति संजीव कुमार उर्फ लल्लू सिंह ने कहा कि यह आयोजन आजादी के पूर्व से चला आ रहा है! इस गौरी शंकर महादेव मंदिर पर महाशिवरात्रि के उपलक्ष में आयोजित होने वाली मेले का शुभारंभ वर्ष यहां के मुखिया, समिति एवं जमींदारों द्वारा कराया जाता था! लेकिन इस बार इस पंचायत के एक गरीब व्यक्ति जो अनुसूचित जनजाति से आते हैं उनसे यह उद्घाटन कराया गया है! जिससे मंदिर के प्रांगण में आयोजित मेले में यहां के सभी वर्ग के लोग एक साथ मिलकर अपना योगदान देते हैं! जिससे इतनी ज्यादा भीड़ होने के बाद भी यह मेला शांतिपूर्ण संपन्न क्या जाएगा! वही उन्होंने कहा कि हिंदु पुराणों में एक बेहद प्रचलित कथा के अनुसार सागर मंथन के दौरान जब अमृत के लिए देवताओं और राक्षसों के बीच युद्ध चल रहा था, तब अमृत से पहले सागर से कालकूट नाम का विष निकला ये विष इतना खतरनाक था कि इससे पूरा ब्रह्मांड नष्ट किया जा सकता था लेकिन इसे सिर्फ भगवान शिव ही नष्ट कर सकते थे! तब भगवान शिव ने कालकूट नामक विष को अपने कंठ में रख लिया था इससे उनका कंठ (गला) नीला हो गया इस घटना के बाद से भगवान शिव का नाम नीलकंठ पड़ा लेकिन इस विष के प्रभाव से भगवान शिव का मस्तिष्क गर्म हो उठा और उनके कंठ में जलन होने लगी उनके इस कष्ट को देख सभी देवता चिंतित हो गए। उनके कंठ की जलन को कम करने के लिए सभी देवताओं ने उन्हें बेल पत्र खिलाया, जिससे विष का प्रभाव कम हो गया।  उसी तरह इस आयोजन में यहां हर जाति धर्म के लोगों को एक साथ लेकर चलने का काम किया जाता है! मंदिर में जलाभिषेक को लेकर दूर-दूर से आए भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो पाए जिसको लेकर मेरे पंचायत के सभी जाति धर्म के लोग एक साथ खड़े होते हैं और भक्तों को सेवा करते हैं!  मौके पर पंचायत के मुखिया अभिषेक राम, पैक्स अध्यक्ष पवन कुमार सिंह,रामसागर साह, फौदार दास, वास्कित दास, श्याम शंकर सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे!

  

Related Articles

Post a comment