बेगुसराय में अनुमंडल स्तरीय आपदा बैठक संपन्न,लिए गए महत्वपूर्ण कई निर्णय

नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर


बेगूसराय जिले के बखरी अनुमंडल में स्तरीय आपदा की महत्वपूर्ण बैठक की गई। बैठक जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार डंडारी,नावकोठी,बखरी और गढ़पुरा के प्रखंड क्षेत्र में आपदा बचाव को लेकर बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता बखरी अनुमंडल पदाधिकारी  सन्नी कुमार सौरभ ने की। बैठक के दौरान एसडीओ ने जनप्रतिनिधि से बातचीत कर आपदा से संबंधित बाढ़,सुखार,आगजनी की घटनाओं की समीक्षा की। इस दौरान समस्या से निदान कैसे निकाला जाय इस पर चर्चा की। आगजनी से बचाव के लिए जनजागरूकता फैलाने और आगजनी स्थल पर अग्नि पीड़ितों के  बीच जाकर राहत एवं बचाव के संबंध में विस्तृत रूप से चर्चा की। इसी संबंध में बखरी प्रखंड के सभागार में जनप्रतिनिधि, बीडीओ, बीपीआरओ, आरओ मौजूद थे। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने आगजनी स्थल पर समय से दमकल के पहुँचने का अनुरोध किया।वहीं एक दमकल को थाना में नियुक्त करने पर चर्चा हुई। सुखार पर भी विस्तृत रूप से चर्चा की। नल जल योजना और चापाकल को सुचारू रूप से चलाने पर बल दिया गया जिससे पानी की समस्या उत्पन्न ना हो।वहीं बिजली की समस्याओं से रूबरू होकर बिजली संबंधी शिकायत आगे नहीं होगी इसका आवाश्वासन दिया।बाढ़ की समस्याओं पर चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि बांध की समस्याओं वाले जगहों को चिन्हित कर उसे मजबूत करने का काम किया जाएगा टूटे हुए बांध का निरीक्षण कर सही किया जाएगा जनप्रतिनिधियों के द्वारा नाव की मांग की गई जिस पर उन्होंने सहमति जताया। वही सांप काटने से होने वाली मृत्यु दर को कम करने के लिए टीका प्रत्येक हॉस्पिटल में उपलब्ध करवाने पर सहमति जताया।

  

Related Articles

Post a comment