

13 पंचायतों के 105 वार्ड, 20 विद्यालय , 22 आंगनबाड़ी बाढ़ से प्रभावित रहे . 65 राहत शिविरे चलाई गई . अब बाढ़ का पानी घटने लगा है .
- by Raushan Pratyek Media
- 19-Aug-2025
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिला के बरारी प्रखंड क्षेत्रों में आई बाढ़ त्रासदी से करीब एक लाख लोग प्रभावित हुए . कई तरह से लोग प्रभावित हुए . बकिया सुखाय पंचायत प्रखंड एवं जिला मुख्यालय से कट गया . मुखिया एवं जनप्रतिनिधि ने काफी मशक्कत कर जान हथैली पर रखकर जो राहत सामग्री मिली नाव पर लादकर विशाल गंगा से बकिया दियारा पहुंचे . 13 पंचायतों में बाढ़ का प्रभाव बना रहा जिससे लोगों के घरों में पानी जाने से परेशान उठानी पड़ी . 105 वार्डो में बाढ़ का पानी घुसा जिसमें आंशिक रूप से 25 वार्ड में बाढ़ का पानी रहा . 22 आंगनबाड़ी केन्द्र एवं 26 विद्यालय सहित वार्डों के ग्रामीण पर प्रभावित हुए . बाढ़ की विभिषिका के कारण गंगा से सटे इलाके बाढ़ की उफान में बुरी तरह प्रभावित हुए है . सिर्फ सरकारी संसाधन से हीं नही ब्लकि मजबूत इच्छा शक्ति वाले लोगों ने भी राहत की बयार से पीड़ितों को राहत पहुंचाने का काम किया . सबसे ज्यादा परेशान बुजुर्ग , एवं प्रसव मरीज हुए . उन्हें तत्तकाल परेशानी से निजात दिलाना बाढ़ के समय चुनोती बनी रही . सरकार द्वारा आपदा पर कई राहत शिविर संचालन किया गया . मुखिया राजकुमार यादव , मो० मतीन , मुखिया रजिया बेगम , गोपाल मंडल , मुखिया प्रतिनिधि निधि ठाकुर , मो० अब्दुल्लाह , मसकुर आलम , पूर्व मुखिया मनोज यादव , मो० मकबूल , उपमुखिया शेख हिदायत , मो० आलम , नवल किशोर कौशिक , मो इब्राहिम , उमाकांत सिंह बताते है कि बाढ़ आपदा के समय जनप्रतिनिधि को कई तरह की परेशानी झेलनी पड़ती है . आपदा राहत उठाव से लेकर संचालन तक का ठिकड़ा फूटता है जबकि जनता को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसका भी पूरा ध्यान रखना पड़ता है . नहीं प्रशासन को सहयोग करते है लेकिन आपदा के समय जनप्रतिनिधि की मदद होनी चाहिये . अंचल अधिकारी मनीष कुमार बताते है कि बाढ़ पीड़ितों को राहत देने के लिए 65 राहत शिविर का संचालन किया है . हरेक पीड़ीत को भोजन मिले ऐसा प्रयास किया गया है . टीम बनाकर आपदा राहत कार्य को पूरा करने में लगे हैं . जबकि बाढ़ का पानी घटने लगा है .

Post a comment