

बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा टला, मालगाड़ी के नीचे से निकल रहे तीन यात्री बाल-बाल बचे
- by Raushan Pratyek Media
- 28-Aug-2025
- Views
प्रशान्त कुमार, बेगूसराय
बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की दोपहर बड़ा हादसा होते-होते टल गया। तीन यात्री अपनी जान जोखिम में डालकर खड़ी मालगाड़ी के नीचे से निकलने लगे, तभी अचानक ट्रेन चल पड़ी। देखते ही देखते यात्रियों की जान पर बन आई और वहां अफरा-तफरी मच गई। हालांकि सूझबूझ से तीनों ने ट्रैक पर लेटकर अपनी जान बचा ली।
यह घटना दोपहर लगभग 3 बजे की बताई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, बेगूसराय स्टेशन पर मालगाड़ी खड़ी थी। इस बीच जल्दबाज़ी में दो महिलाएं और एक युवक ट्रेन के नीचे से क्रॉस करने लगे। तभी मालगाड़ी धीरे-धीरे चल पड़ी। गनीमत रही कि मौके पर मौजूद यात्रियों की चीख-पुकार और खुद की सूझबूझ से तीनों ट्रैक पर ही लेट गए और बाल-बाल बच गए। इस खतरनाक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे लोग लापरवाही कर अपनी जान जोखिम में डालते हैं। आरपीएफ निरीक्षक सह पोस्ट कमांडर अरविंद कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि स्टेशन पर लगातार यात्रियों से घोषणा के माध्यम से अपील की जाती है कि ट्रैक पार न करें। इसके लिए स्टेशन पर दो-दो फुट ओवरब्रिज बने हुए हैं। इसके बावजूद कुछ लोग जल्दबाज़ी में नियमों की अनदेखी करते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी लापरवाही कभी भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है। घटना की जानकारी मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और यात्रियों को सुरक्षित किया। अधिकारियों ने अपील की है कि यात्री अपनी और दूसरों की जान की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हमेशा फुट ओवरब्रिज का इस्तेमाल करें।

Post a comment