हसनपुर प्रखंड के मौजी में जीपीपीएफटी गठन के लिए मुखिया की अध्यक्षता में बैठक आयोजित



अश्वनी कुमार, समस्तीपुर 


समस्तीपुर : हसनपुर प्रखंड के मौजी पंचायत में ग्राम पंचायत प्लानिंग फैसिलिटेशन टीम (GPPFT) फोरम के गठन के लिए मुखिया सुजाता देवी की अध्यक्षता में और पिरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम लीडर अंजय कुमार द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया । आगामी ग्राम पंचायत विकास योजना को सुदृढ़ बनाने और सुनिश्चित करने के लिए पंचायत के विभिन्न विभाग के कर्मी व पंचायत फोरम के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य पंचायत के सभी क्षेत्रों से पंचायत फोरम व विभागीय कर्मी के द्वारा समस्या व सुझाव लिया गया। कार्यशाला में पिरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम लीडर अंजय कुमार ने ग्राम पंचायत विकास योजना को लेकर जीपीपीएफटी फोरम के सदस्यों के साथ चर्चा किया। साथ ही उन्होंने बताया कि पंचायत के विकास के लिए ग्रामीणों के शत प्रतिशत सहयोग की आवश्यकता है। इस बैठक के बाद जल्दी ही अगली बैठक का आयोजन किया जायेगा। जिसमें पंचायत से जुड़ी हुई समस्याओं को लेकर चर्चा किया जाएगा। और एलएसडीजी से जुड़ी हुई समस्याओं में से दो थीम को चुनकर ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर 31 जनवरी 2024 तक अपलोड कर दिया जायेगा। कार्यशाला में ग्राम पंचायत विकास योजना के 9 थीम गरीबी मुक्त और उन्नत आजीविका गांव, स्वस्थ गांव, चाइल्ड फ्रेंडली गांव, जल पर्याप्त गांव, स्वच्छ और हरा-भरा गांव, आत्मनिर्भर इंफ्रास्ट्रक्चर वाला गांव, सामाजिक रूप से न्याय संगत और सामाजिक रूप से सुरक्षित गांव, सुशासन वाला गांव, महिला हितेषी गांव पर विभागीय कर्मियों व पंचायत फोरम को विस्तार पूर्वक बताया गया. साथ ही सतत विकास लक्ष्य को 2030 तक उद्देश्यों को पूर्ण करने के तरीके बताये गये. वही इस बार जीपीडीपी में लोगों द्वारा चयनित की गई समास्यों को ध्यान में रखते हुए एलएसडीजी की दो थीमों को चुना जायेगा। वही संस्थागत प्रसव को पंचायत में बढ़ावा देना हैं , ताकि होम डिलीवरी को कम किया जा सकता है।  इसी क्रम में उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान को ले कर ग्रामीण से स्वच्छता शुल्क देने का अनुरोध किया और साथ ही साथ एनीमिया मुक्त भारत अभियान के तहत वहां उपस्थित लोगों को आयरन टैबलेट खाने और लोगो को ज्यादा से ज्यादा लोगो को जागरूक करने की अपील किया ।  बैठक में पंचायत सचिव धर्मेंद्र कुमार, उपमुखिया कृष्ण नंदन पासवान, वार्ड सदस्य पंचायत के सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक , पंचायत रोजगार  सेवक, कार्यपालक सहायक ,तकनीकी सहायक, लाल बाबू ग्रामीण, ए.एन.एम.,ऑगनबाङी सेविका, आशा, जीविका के सदस्य और पिरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम लीडर अंजय कुमार समेत स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।

  

Related Articles

Post a comment