बेगूसराय माउंट लिट्रा पब्लिक स्कूल में डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती के मौके पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन


प्रशान्त कुमार ब्यूरो प्रमुख



बेगूसराय जिले के प्रसिद्ध माउंट लिट्रा पब्लिक स्कूल में बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर जयंती के मौके पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जिसकी शुरुआत विद्यालय की प्राचार्या डॉ. शीतल  देवा के द्वारा बाबा साहब की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर की गई। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने नृत्य, संगीत और नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से बाबा साहब के जीवन, संघर्ष और उनके महान कार्यों को सुंदरता के साथ प्रस्तुत किया। बच्चों ने उनके विचारों समानता, शिक्षा और अधिकार को मंच पर साझा कर सभी को प्रेरित किया। प्राचार्या डॉ. शीतल देवा ने कहा की डॉ. भीमराव अंबेडकर का जीवन इस बात का प्रमाण है कि शिक्षा ही सशक्त समाज की नींव है। हमें उनके विचारों को अपनाकर समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का प्रयास करना चाहिए। विद्यालय के निर्देशक डॉ. मनीष देवा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की 

बाबा साहब का जीवन संघर्ष और आत्मविश्वास की मिसाल है। उन्होंने यह सिद्ध किया कि अगर इच्छाशक्ति हो, तो कोई भी बाधा राह नहीं रोक सकती। कार्यक्रम में विद्यार्थियों का उत्साह, शिक्षकों का मार्गदर्शन और पूरे विद्यालय परिवार की सहभागिता ने इस आयोजन को अत्यंत प्रभावशाली और यादगार बना दिया।

  

Related Articles

Post a comment