

अमनौर थानानतर्गत कुल 640 लीटर स्प्रीट शराब बरामद कर 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार साथ ही एक पिकअप वाहन जब्त
- by Raushan Pratyek Media
- 16-Apr-2025
- Views
अमनौर थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की एक पिकअप वाहन पर कुछ शराब कारोबारी स्त्रीट शराब को लेकर अमनौर की ओर जा रहें है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अमनौर हरनारायण स्थित एस०एच0-73 पर सघन वाहन जाँच प्रारंभकिया गया। वाहन जाँच के क्रम में एक पिकअप वाहन पर लदे कुल 640 लीटर स्प्रीट शराब बरामद कर 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में अमनौर थाना कांड सं0-100/25, दिनांक-15.04.25, धारा-30 (ए)/33/34/47 बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम दर्ज किया गया है। कांड में संलिप्तत अन्य शराब कारोबारियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी जारी है।
*> गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-*
सुरज कुमार, पिता-दशरथ महतो ग्राम-मस्तीचक, थाना-परसा, जिला-सारण।
*> जब्त / बरामद सामानों की विवरणी :-*
1. स्प्रीट-640 लीटर,
2. पिकअप वाहन-01
*> टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी :-*
थानाध्यक्ष, अमनौर थाना एवं थाना के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी।
_सारण पुलिस, आपकी सेवा में सदैव तत्पर..._

Post a comment