

आमजन सेवा समिति ने लगाया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर रक्तदान करने से किसी प्रकार की कमजोरी नहीं होती : बच्ची मंडल
- by Raushan Pratyek Media
- 21-Feb-2024
- Views
अश्वनी कुमार, समस्तीपुर
समस्तीपुर | जिला के बिथान प्रखंड के नेरपा गांव में आमजन सेवा समिति के द्वारा स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिव मंदिर के प्रांगण में रक्तदान शिविर का उद्घाटन हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के राजद नेता रामनारायण मंडल उर्फ़ बच्ची मंडल ने किया। इस मौके पर कुल 55 रक्तवीर ने स्वेच्छिक रक्तदान कर शिविर को सफल बनाया। रक्तदान शिविर में ग्रामीण का भरपूर सहयोग रहा। राजद नेता बच्ची मंडल ने युवाओं को उत्साह को देखते हुए कहा कि इस तरह का आयोजन करना ग्रामीण क्षेत्र में बड़ा ही प्रशंसनीय काम है।
उन्होंने कहा कि हमारे शरीर के अंदर मौजूद कोशिका 85 से 100 दिन में स्वतः मर जाती है और नया कोशिका का निर्माण होता है,शरीर के अंदर नष्ट करने से बेहतर है रक्तदान करना क्योंकि रक्तदान करने के बाद आपके रक्त से लोगों को नया जीवन मिलता है इससे किसी प्रकार की कमजोरी भी नही होती है। रक्तदान शिविर में अनिरुद्ध यादव, कन्हैया कुमार, हिरा कुमार, सुनील पाठक, मोहन कुमार, इंद्रजीत, रनवीर, इंदल,अभिषेक सहित अन्य ने रक्तदान किया।

Post a comment