15अगस्त की तैयारी में जुटी प्रशासन : खुदीराम बोस स्टेडियम में होगा झंडोत्तोलन


Reporter/Rupesh Kumar


मुजफ्फरपुर : 15अगस्त को स्वाधीनता दिवस समारोह अत्यंत धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. मुख्य समारोह स्थानीय खुदीराम बोस स्टेडियम में होगा. स्वाधीनता दिवस समारोह के सफलता पूर्वक संचालन सुनिश्चित करने हेतु जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने अधिकारियों के साथ बैठक की तथा संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने दायित्व का समय से पूर्व निष्पादन करने का सख्त निर्देश दिया। इस क्रम में उन्होंने साफ सफाई ,रंग रोगन, टेंट पंडाल, माइक  आदि की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया.


इस अवसर पर स्थानीय रामदयालु सिंह कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें देशभक्ति तथा राष्ट्रीय भावनाओं पर आधारित गीत संगीत प्रस्तुत किए जाएंगे.


स्वाधीनता दिवस के शुभ अवसर पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को स्कूली बच्चों का गांव / प्रखंड स्तर पर खेल प्रतियोगिता  का आयोजन कर अंत में  जिला स्तर पर बृहद खेल प्रतियोगिता का आयोजन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसके लिए जिला खेल पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करने को कहा. खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को प्रोत्साहन के रूप में प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए जाएंगे.


इस अवसर पर उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी, नगर आयुक्त नवीन कुमार, एएसपी टाउन भानु प्रताप सिंह ,सहायक समाहर्ता डॉ आकांक्षा आनंद, अपर समाहर्ता राजस्व संजीव कुमार, अपर  समाहर्ता आपदा मनोज कुमार ,अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था सुधीर कुमार सिन्हा सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

  

Related Articles

Post a comment