अखाड़ा बना हनुमान मंदिर का कॉर्नर: दुकानदारों ने आपस में की मारपीट,बेल्ट और लाठी लेकर एक दूसरे के जान के दुश्मन बने दुकानदार



पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के राजवंशी नगर पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास दुकान लगाने को लेकर दुकानदारों के बीच जमकर मारपीट हुई है। इसमें गोलू कुमार नाम के एक युवक का सिर फट गया है। सुबह में भी विनोद यादव और रामनाथ यादव नाम के दुकानदारों ने आपसी वर्चस्व को लेकर मारपीट की थी। जिसके बाद डायल 112 की टीम शास्त्रीनगर थाने पर लाई थी। लेकिन कुछ देर बैठाने के बाद छोड़ दिया गया। फिर महज कुछ ही घंटे के अंदर एकबार फिर से हनुमान मंदिर के पास दुकान लगाने को लेकर आपस ये सभी भीड़ गए और जमकर मारपीट किया। इस दौरान एक दूसरे का ठेला पलटते और लाठी बेल्ट से हमला करते दुकानदार और उनके परिजन नजर आए। मारपीट की घटना के बाद मंदिर में पूजा करने आए लोगों की काफी भीड़ इक्कठी हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंच शास्त्रीनगर थाने की पुलिस ने लगभग 6-7 दुकानदारों को थाने पर लेकर पहुंची हैं। वहीं, घायल गोलू कुमार अपना इलाज कराने लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल में पहुंचा हैं। जहां इलाज चल रहा है।पटेल नगर के रहने वाले राहगीर मनोज सिंह ने बताया कि इतना मार ठेला वाले को मारा है कि देखकर दिल दहल गया है। उसका ठेला वगैरह भी पलट दिया है।राजवंशी नगर हनुमान मंदिर के पास अतिक्रमणकारी हावी हैं। प्रतिदिन यहां कॉर्नर पर अवैध तरीके से फूल पत्तियों और प्रसाद की दुकानें लगाई जाती हैं। बीच में यहां से अतिक्रमण हटाया गया था। लेकिन एकबार फिर से यहां दुकानें सजने लगी हैं। हनुमान मंदिर के आगे पीछे दाएं बाएं अतिक्रमण कर लिया गया है।शास्त्रीनगर थानाध्यक्ष अमर कुमार ने बताया कि दुकानदारों के बीच मारपीट हुई है। अभी किसी पक्ष ने आवेदन नहीं दिया है। आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर के आगे की कार्रवाई की जाएगी।

  

Related Articles

Post a comment