

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का किया गया इकाई गठन
- by Raushan Pratyek Media
- 04-Mar-2024
- Views
Reporter/Rupesh Kumar
मुजफ्फरपुर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गायघाट नगर इकाई का पुनर्गठन किया गया। जिसमें प्रिंस कुमार को नगर मंत्री एवं अमरेश कुमार और सिद्धार्थ कुमार को सह मंत्री का दायित्व दिया गया। शुभम कुमार चौधरी को सोशल मीडिया और चंदन कुमार सीएफएस एवम् आशीष कुमार को एसएफडी प्रमुख बनाया गया.
मौके पर उतर बिहार प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक सुमन ने कहा कि विद्यार्थी परिषद विश्व का एकमात्र छात्र संगठन है. जो छात्र हित के साथ-साथ समाज हित में भी बढ़ चढ़कर सेवा भाव जागृत करने का एक सुनहरा मंच है. आज विद्यार्थी परिषद एक बीज से बट वृक्ष बनने की संरचना में देव तुल्य कार्यकर्ताओं का अहम योगदान रहा है.
मौके पर मुजफ्फरपुर महानगर जिला संयोजक मयंक मिश्रा,पूर्व नगर मंत्री आशुतोष कर्ण,अजीत कुमार झा आदि उपस्थित रहे.

Post a comment