

पटना में फोर्ड हॉस्पिटल के स्टाफ को गोली मारने वाला 48 घंटे में सभी अपराधी गिरफ्तार,आखिर क्यों हत्या हुई बड़ा खुलासा सुने:-SSP अवकाश कुमार
- by Raushan Pratyek Media
- 05-May-2025
- Views
पटना पुलिस को बड़ी सफलता मिली मजह 48 घंटे में सफल उद्भेदन पूरा मामला ज़क्कनपुर थाना अंतर्गत बाईपास के दशरथा मोड सिपारा पुल के पास फोर्ड हॉस्पिटल के स्टाफ अमित कुमार नामक व्यक्ति की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसका खुलासा करते हुए आज पटना एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि यह हत्या अमित कुमार के पत्नी चांदनी के दोस्त कुंदन के द्वारा की गई है। उन्होंने कहा कि चांदनी और अमित की शादी से चांदनी का दोस्त कुंदन खुश नहीं था , जिसके कारण उसने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर इस पूरे हत्या की साजिश रची और फिर बीते दिनों पटना के बाईपास स्थित सरेआम अमित को गोलियों से भून डाला।पत्रकारों से बात करते हुए पटना एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि इस हत्याकांड के लिए कुंदन ने दो शूटरों को हायर किया था जिसे इस हत्या के लिए दो से तीन लाख रुपए देने की बात हुई थी। जिसमें मणिकांत और शेख शहाबुद्दीन इन दोनों अपराधियों ने ही अमित को सरेआम गोलियों से भून डाला था।महिला चांदनी का कुंदन कुमार के साथ क्या रिलेशन है जब इस बात के बारे में एसएसपी से पूछा गया तो उन्होंने इस पूरे मामले को अनुसंधान के नाम पर टाल दिया,हालांकि सूत्रों की माने तो कुंदन चांदनी से बेहद प्यार करता था और चांदनी की जब अमित से शादी हो गई, तब कुंदन इस बात को लेकर नाराज था और उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि इस हत्याकांड में 3 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से घटना में प्रयुक्त रिवाल्वर कुछ गोलियां और घटना में प्रयुक्त उस मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया गया है।जिसे घटना के बाद किसी नदी में फेंक दिया गया था। इस पूरे मामले पर पटना एसएसपी अवकाश कुमार ने और क्या कुछ कहा देखिए हमारी पूरी रिपोर्ट !

Post a comment