

पटना में एक ऑटो लिफ्टर गैंग हथियार के साथ गिरफ्तार।।
- by Raushan Pratyek Media
- 21-Jun-2025
- Views
पटना:-फुलवारीशरीफ अनुमंड-02 अन्तर्गत दिनांक 19.06.2025 को रात्रि 09:40 बजे जानीपुर थाना अंतर्गत मुरादपुर गाँव में गुप्त सूचना मिला कि समीर कुमार उर्फ गोलू, उम्र करीब 25 वर्ष, पिता-अशोक पासवान, सा०-अकलुचक, थाना-शाहपुर, जिला-पटना वर्तमान मुरादपुर, थाना-जानीपुर, जिला-पटना के द्वारा ऑटो रजि० नं0- BR01PM 9548 से दानापुर स्टेशन से हाजीपुर, नौबतपुर एवं विभिन्न जगहों के पैसेंजर को बैठाकर हथियार का भय दिखाकर रास्ते में छिन छोर करते है और अपना हथियार ऑटो रजि० नं०- BR01PM 9548 में ही छुपाकर रखते है। इस गुप्त सुचना के सत्यापन हेतु समीर कुमार उर्फ गोलु घर पर छापामारी किया गया। समीर कुमार उर्फ गोलु से पुछताछ किया गया एवं उनके निशानदेही पर उनके ऑटो को उनके समक्ष तलाशो लिया गया तो ऑटो से एक देशी कट्टा बरामद किया गया। जिसके पश्चात विधिवत जप्ती सुची तैयार कर जप्त किया गया।

Post a comment