

अरवल SP डॉ• इनाम उल हक मेंगनू द्वारा नवनियुक्त सिपाहियों को नियुक्ति पत्र देकर उज्जवल भविष्य का कामना किए।।
- by Raushan Pratyek Media
- 01-Jul-2025
- Views
अरवल जिला पुलिस बल में नवनियुक्त सिपाहियों को नियुक्ति पत्र वितरण करने हेतु अरवल इंडोर स्टेडियम में एक भव्य और गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया।समारोह में अरवल पुलिस अधीक्षक डॉ इनाम उल हक मेंगनू सहित जिले के विभिन्न अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे।सभी सिपाहियों को नियुक्ति-पत्र प्रदान किए गए।इस महत्वपूर्ण अवसर पर अरवल SP उपस्थित सिपाहियों को संबोधित किया और पुलिस सेवा के महत्व,कर्तव्यों एवं अपेक्षाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला।अपने प्रेरणादायक संबोधन में अधिकारियों ने सिपाहियों को कर्तव्यनिष्ठा,अनुशासन और जनसेवा के प्रति सदैव सजग रहने का आह्वान किया। इसके साथ ही पुलिसिंग से जुड़ी आवश्यक जानकारी एवं व्यवहारिक गुर भी सिखाए गए, जो उन्हें आगामी सेवाकाल में मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।इस अवसर पर सभी वरीय पदाधिकारियों ने नवनियुक्त पुलिसकर्मियों को हार्दिक शुभकामनाए देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।।

Post a comment