नवरात्रा शुरू होते ही बरारी में सड़क जाम की समस्या हटाने में जुटी पुलिस. थानाध्यक्ष की निगरानी में हो रही सड़क जाम की पूर्ण सफाई

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट




कटिहार जिला के बरारी  प्रखंड का व्यस्तम बरारी हाट स्थित गंगा दार्जलिंग सड़क पर दुकाने , बाईक , टोटो , ठेला आदि लगाकर जाम की समस्या उत्पन्न करने वालों से आग्रह विनय करने के बाद थानाध्यक्ष सुमेश कुमार दल बल के साथ सोमवार को नवरात्रा की पहली पूजा शुरू होते हीं जाम से बरारी हाट गंगा दार्जलिंग सड़क मुक्त कराने के लिए कार्रवाई शुरू की . हाट लेसी से भी सड़क पर दुकाने सजाने को किया मना नही तो कार्रवाई के हकदार होंगे . पुलिस ने सड़क को खाली कराने का कार्य शुरू किये जाने से कई राहगीर एवं ग्रामीण ने पुलिस के इस कार्य की सराहना की . कई राहगीरों ने थानाध्यक्ष को बताया कि आपात स्थिति में कही जाना हो या ट्रेन पकड़ना हो तो आप बरारी हाट के जाम में फंस जायेंगे और गंतव्य स्थान तक नहीं पहुंच पायेंगे. सड़क से जाम के कारणों को हटाकर राहगीरों एवं ग्रामीणों के लिए काफी अच्छी पहल है . थानाध्यक्ष सुमेश कुमार ने बताया कि गंगा दार्जलिंग सड़क एवं डुम्मर जाने वाली सड़क बरारी हाट पर दोनो ओर से जाम मुक्त कराने में कोई कोताही नही होगी . सोमवार को सड़क को खाली कराने से कोई गाड़ी नही फंस रही . नवरात्र के समय आवागमन एवं पूजा व मेला की भीड को नियंत्रण करने हेतु सड़क यातायात भी सुगम होना अनिवार्य है .

  

Related Articles

Post a comment