

33 स्थानों पर सोलर पैनल अधिष्ठापन हेतु आयोजित जागरूकता शिविरों को मिला व्यापक जनसहयोग
- by Raushan Pratyek Media
- 20-Apr-2025
- Views
पेसू पूर्वी अंचल में 33 स्थानों पर *प्रधानमंत्री सौर घर मुफ्त बिजली योजना* में आवेदन प्राप्त करने एवं जागरूकता फैलाने हेतू शिविरों का सफल आयोजन किया गया, जिनका उद्देश्य उपभोक्ताओं को इस योजनाओं की जानकारी देना और आवेदन करने में सहयोग प्रदान करना था। इन शिविरों में पूर्व से योजना का लाभ ले रहे लाभार्थियों को भी आमंत्रित किया गया, जिन्होंने अपने अनुभव साझा कर उपभोक्ताओं को प्रेरित किया।
शिविरों में योजनाओं की जानकारी संवादात्मक तरीकों के साथ-साथ पोस्टर और बैनरों के माध्यम से दी गई। इन प्रयासों के तहत कुल 747 व्यक्तियों ने शिविरों में भाग लिया और योजनाओं के प्रति अपनी रुचि दिखाई। इनमें से 61 लोगों ने मौके पर ही दस्तावेज़ों के साथ आवेदन किया।
शेष इच्छुक व्यक्तियों तक सुविधा पहुंचाने हेतु, विभागीय टीमों को निर्देशित किया गया है कि वे सूर्यमित्रों की सहायता से घर-घर जाकर शेष आवेदकों से संपर्क कर आवेदन प्रक्रिया पूरी कराएं। इस पहल का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं से जोड़कर योजना का लाभ दिलाना है ताकि वो ऊर्जा की अपनी जरूरत के लिए आत्मनिर्भर हो सके साथ ही पर्यावरणीय के अनुकूल ऊर्जा का इस्तेमाल बढ़े।

Post a comment