

गाड़ी चोरी करने से पहले चोर ग्राहकों को फोटो भेजता था,फिर चोरी करता था,दो दर्जन से जायदा FIR:- DSP 1 लॉ एंड ऑर्डर कृष्ण मुरारी प्रसाद
- by Raushan Pratyek Media
- 14-Jan-2025
- Views
पटना पुलिस को बड़ी सफलता मिली अंतरराज्यीय कार चोर गैंग का सरगना सहित एक साथी अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से चोरी किया स्कॉर्पियो कार और एक बाइक बरामद हुआ है।पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार 32 वर्षीय अमित साव उर्फ राजू ने बताया कि पटना में चार चक्का वाहनों की चोरी कर दूसरे राज्यों यूपी,झारखंड सहित नेपाल में बेचने की बात स्वीकार की है।इस मामले की जानकारी देते हुए पटना कोतवाली लॉ एंड आर्डर डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार अमित साव के मोबाइल से कई राज खुले है।बताया जा रहा है कि गिरफ्तार अमित साव और उसका सहयोगी सूरज कुमार एक बजाज मोटर साइकल से पहले वाहनों की रेकी कर लेता था फिर मौका देख मास्टर चाभी और पेचकस से लग्जरी वाहनों को चुरा कर ड्राइव कर फरार हो जाता दूसरा साथी बाइक से पीछे पीछे चलता था।पूछताछ में गिरफ्तार मास्टर माइंड अमित साव ने बताया कि चोरी के पहले वो ग्राहकों को वाहनों के फोटो व्हाट्सएप पर भेज उसका रेट तय कर लेता था।फिर वाहनों की चोरी किया करता था।पुलिस ने इसके पास से 2 मोबाइल जब्त किया है जिसमें इसके अपराधिक घटनाओं का पूरा ब्यौरा मिला है बताया जा रहा है कि वर्ष 2015 से लग्जरी वाहनों की चोरी की घटनाओं में ये अबतक काफी शक्रिय था जिसमें लगभग 2 दर्जन से ज्यादा मामले इसपर दर्ज है।दरअसल राजीव नगर थाना क्षेत्र में एक पूर्व विधायक भोला यादव का स्कॉर्पियो की चोरी कर उसे भी इसी ने दूसरे राज्य में बीच दिया है।पुलिस की पूछताछ में लग्जरी वाहन चोर मास्टर माइंड अमित साव काफी आगे निकल चुका था पुलिस की पकड़ से बचने के लिए ये शातिर अपराधी चुराए गए स्कॉर्पियो या अन्य वाहनों को स्क्रब या कबाड़ दुकानों से अपनी सांठ गांठ रखता था।जहां उसकी मदद से कबाड़ में बेचे गए स्कॉर्पियो या अन्य वाहनों के चेचिस नंबर ,इंजन नंबर का इस्तेमाल कर आसानी से दूसरे राज्यों में ड्राइव कर डिलिवरी के लिए पहुंचता था और मोटी रकम वसूल फिर वाहन चोरी की घटनाओं ने लग जाता था।पुलिस ने इसके पास से एक चोरी का स्कॉर्पियो जिसे कोतवाली थाना इलाके के बंदर बगीचा से बीते 13 जनवरी को चोरी किया था उस वाहन को कदमकुआं थाना क्षेत्र के नाला रोड से बरामद किया है साथ ही एक बाइक ,कई मास्टर चाभी,पेचकस और नुकीला औजार ,2 मोबाइल बरामद किया है।।

Post a comment