बेगूसराय बखरी कलश शोभायात्रा निकला पांच सौ से अधिक कन्या ने उठाया कलश



नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर



 

बेगूसराय बखरी थाना क्षेत्र के रामपुर चौक के पास तीन दिवसीय श्रीराम धुन महायज्ञ अष्टयाम का आयोजन किया गया। शुक्रवार को पहला दिन पांच सौ से अधिक कुमारी कन्या और नवविवाहित महिलाओं ने कलश शोभायात्रा शामिल हुऐ। कलश शोभायात्रा कारगिल चौक से श्री राम जानकी ठाकुरबाड़ी से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ प्रारंभ हुआ,जो पूरे रामपुर गांव का भ्रमण करते हुए पुनः रामपुर चौक स्थित श्रीराम धुन महायज्ञ अष्टयाम स्थल पर पहुंचा।इस दौरान महावीरी फताका लिए लोगों द्वारा जय श्री राम के उद्घोष से पूरा क्षेत्र भक्तिमय बन गया। कलश शोभायात्रा में भाग लेने वाले लोगों के लिए जगह-जगह नींबू पानी एवं शरबत की व्यवस्था की गई थी, तथा पूरे क्षेत्र को आकर्षक ढंग से सजाया गया। वही कार्यक्रम स्थल पर श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद वितरित किया गया। मौके पर पर मुख्य जजमान रामनंदन महतो,राजीव मुन्ना केसरी,डॉक्टर बिंदेश्वरी महतो,हेमंत कुशवाहा,रामप्रताप महतो,अनील पंडित,मुकेश महतो,बलराम पंडित,सुरेश पंडित,मिथिलेश पंडित,राजकुमार पंडित,राजू पंडित,अंकुश महतो, अशोक महतो के अलावे अधिवक्ता गौरव कुमार,राजीव कुंवर,रूपेश राय,सिधेश राय, सुरेंद्र पोद्दार आदि मौजूद थे। कमेटी के सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 से 3 मार्च तक चलेगा।

  

Related Articles

Post a comment