बेगूसराय डीआईजी आशीष भारती ने अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस पदाधिकारी के साथ की समीक्षा बैठक


प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट


बेगूसराय में पुलिस उप महानिरीक्षक आशीष भारती ने अपने कार्यालय में जिला के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-वन एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-टू ,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तेघड़ा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बखरी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बलिया के साथ समीक्षात्मक बैठक की गई। समीक्षा के दौरान पुलिस उप महानिरीक्षक आशीष भारती ने सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को अपराध नियंत्रण और अनुसंधान नियंत्रण,वारंट इश्तहार कुर्की का निष्पादन,BNSS की धारा 107 की कार्रवाई करने, सीसीए की धारा 3 एवं 12 के अंतर्गत कार्रवाई करने, कांडों का त्वरित निष्पादन करने तथा अन्य महत्वपूर्ण निर्देश दिए, पुलिस उप महानिरीक्षक आशीष भारती ने अपने  कार्यालय में आम जनता की समस्याओं को सुना और संबंधित पुलिस अधिकारियों को त्वरित निराकरण करने को निर्देशित किया गया । डीआईजी के जनता दरबार में 9 फरियादियों की फरियाद सुने।

  

Related Articles

Post a comment