

बेगूसराय डीआईजी ने कांडों के अनुसंधानकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक की,अनुसंधान में लापरवाही करने वाले 14 पुलिस पदाधिकारी पर कार्रवाई करने का दिया निर्देश
- by Raushan Pratyek Media
- 03-Apr-2025
- Views
प्रशान्त कुमार ब्यूरो चीफ
बेगूसराय डीआईजी ने अपने कार्यालय में अनुसंधानकर्ताओं के साथ एससी एसटी एक्ट एवं मध् निषेध कांडो की समीक्षा की गई । समीक्षा के दौरान अनुसंधान में लापरवाही बरतने के आरोप में बछवारा थाना के पुलिस अवर निरीक्षक राहुल पासवान के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही चलाने का निर्देश दिया गया है। वहीं बछवारा थाना के पुलिस अवर निरीक्षक धीरज कुमार एवं पुलिस अवर निरीक्षक अजय कुमार, भगवानपुर थाना के सहायक अवर निरीक्षक अभिषेक रंजन कुमार, खुदावंतपुर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक दिलीप कुमार दिवाकर, छौराही थाना के प्रशिक्षु अवर निरीक्षक शैलेंद्र कुमार, छौराही थाना के पुलिस अवर निरीक्षक राजदेव मांझी, डंडारी थाना के पुलिस अवर निरीक्षक जगमोहन राम, चेरिया बरियारपुर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक संजीत कुमार पासवान, तेघरा थाना के पुलिस अवर निरीक्षक ऋषिकांत कुमार,साहेबपुर कमाल थाना के पुलिस अवर निरीक्षक फिरोज खान, फुलवरिया थाना की पुलिस अवर निरीक्षक लक्ष्मी श्री एवं चेरिया बरियारपुर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक रामप्रवेश राय को एक-एक निंदन की सजा देने का निर्देश दिया गया है। जबकि छौराही थाना के पुलिस अवर निरीक्षक कंचन कुमार दास को दो निंदन की सजा देने का निर्देश दिया गया है। समीक्षा में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बेगूसराय जिला के पुलिस अधीक्षक अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तेघड़ा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मंझौल शामिल हुए। सभी कांडों के अनुसंधान कर्ताओं को लंबित कांडों में त्वरित गति से अनुसंधान पूर्ण करने तथा वंचित, फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी, कुर्की करने का निर्देश दिया गया।

Post a comment