

केंद्र सरकार का भारत आटा और भारत दाल वितरण कार्यक्रम का किया गया आयोजन
- by Raushan Pratyek Media
- 06-Feb-2024
- Views
Reporter/Rupesh Kumar
मुजफ्फरपुर : मंगलवार को केंद्र सरकार के द्वारा भारत आटा और भारत दाल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया समाजिक कार्यकर्ता संजय रजक ने कहा केंद्र सरकार बढ़ती महंगाई को लेकर मार्केट से कम रेट मे लोगो को अनाज उपलब्ध करा रही है साथ ही हम लोगों के द्वारा दिए गए टैक्स जैसे मकान टैक्स,दुकान टैक्स अन्य और टैक्स जो इकट्ठा होता है सरकार यही टैक्स को लोगो को विभिन्न योजना के माध्यम से वापस करती है. संजय रजक ने कहा की सरकारी योजना का लाभ सभी लोग ले इसके लिए लगातार शहर के हर चौक चौराहा, गली मोहल्ले मे शिविर लगाकर लोगो को लाभ दिया जा रहा है और आगे भी इसी तरह हर सरकारी योजना का लाभ दिया जायेगा.अभी वर्तमान समय मे केंद्र सरकार महंगाई नियंत्रित करने के लिए मार्केट से कम रेट में लोग को भारत ब्रांड आटा और भारत दाल उपलब्ध करा रही है अभी मार्केट में आटा की कीमत लगभग 35 रुपया है सरकार 27.50 रुपया दे रही है अभी चना दाल मार्केट मे ₹90 रुपया है सरकार ₹60 रुपया दे रही है. और अभी लगातार अपने शहर के प्रभात सिनेमा, छोटी कल्याणी, अमर सिनेमा, बनारस बैंक चौक, लकड़ी ढाई , चन्दवारा सोडा कदम चौक , बाँके साह चौक, रामबाग चौक, मालीघाट चौक , खादी भंडार चौक, गौशाला चौक ,हाथी चौक पर भारत आटा और भारत दाल वितरण किया गया आगे भी वितरण किया जायेगा. एन.एन.सी.एफ के कुंदन कुमार गुप्ता ने बताया की मै उपभोक्ता मामले भारत सरकार के तरफ से मार्केट से सस्ते दाम और उचित मूल्य पर भारत चना दाल एंव भारत आटा उपलब्ध है जो की शहर मे वितरण किया जा रहा है. साथ मे केशव यादव, राजू पटवा, राजेश, बेबी, गोविंद अन्य लोग उपस्थित थे.

Post a comment