

छात्रों के हित में बड़ा निर्णय, पीजी द्वितीय सेमेस्टर परीक्षा केंद्र बदला गया — छात्र जदयू पूर्णिया की मांग हुई सफल...
- by Raushan Pratyek Media
- 23-Jun-2025
- Views
छात्र जदयू पूर्णिया के जिला अध्यक्ष अंकित झा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इस मुद्दे को लेकर छात्र जदयू पूर्णिया ने विश्वविद्यालय प्रशासन से निरंतर संपर्क बनाए रखा।
छात्र जदयू पूर्णिया जिला अध्यक्ष अंकित झा ने कहा, “हमारी प्राथमिकता हमेशा छात्र हित में निर्णय लेना रहा है। पूर्व निर्धारित केंद्रों को लेकर व्यापक चिंता थी, जिसे लेकर हमने शिष्टमंडल के साथ कुलपति महोदय से मिलकर तत्काल परिवर्तन की मांग की थी। कुलपति महोदय ने हमारी बातों को गंभीरता से लिया और निर्णय लिया, इसके लिए हम उनका धन्यवाद करते हैं।वही अंकित झा ने कहा की विश्वविद्यालय प्रशासन को यह स्पष्ट किया कि यदि परीक्षा ऐसे केंद्रों पर हुई तो विश्वविद्यालय की साख पर भी सवाल उठेंगे। उन्होंने परीक्षा केंद्र परिवर्तन का प्रस्ताव दिया, जिसे कुलपति महोदय ने गंभीरता से लिया और दोनों केंद्रों को निरस्त कर नए केंद्र निर्धारित किए।
जदयू पूर्णिया पूर्व जिला अध्यक्ष एवं सीनेट सदस्य राकेश कुमार जी के साथ मिलकर कुलपति महोदय से मुलाकात की गई और स्पष्ट रूप से बताया गया कि पूर्व में निर्धारित केंद्र Millia Kaniz Fatma Women's Teachers Training College एवं Millia Fakhruddin Ali Ahmad B.Ed. Teachers Training College, Purnea परीक्षा संचालन के लिए उपयुक्त नहीं हैं। न केवल ये दोनों कॉलेज पूर्व से विवादित रहे हैं, बल्कि छात्रों द्वारा यह शिकायतें भी सामने आई थीं कि वहां परीक्षा के नाम पर आर्थिक शोषण की तैयारी की जा रही थी।वही सीनेट सदस्य राकेश कुमार ने कहा की कुलपति से स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि परीक्षा केंद्र में बदलाव नहीं हुआ तो इससे न सिर्फ परीक्षा की विश्वसनीयता प्रभावित होगी बल्कि पूर्णिया विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा भी दांव पर लग सकती है।कुलपति महोदय ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए त्वरित संज्ञान में लिया और दोनों पुराने केंद्रों को निरस्त करते हुए पूर्णिया कॉलेज एवं बीएमटी लॉ कॉलेज को नया परीक्षा केंद्र घोषित किया।
छात्र जदयू पूर्णिया के जिला उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता किशन भारद्वाज ने कहा कि परीक्षा केंद्र के बदलाव से छात्रों में काफी खुशी है। इससे न केवल परीक्षा पारदर्शी ढंग से आयोजित होगी, बल्कि छात्रों को सुरक्षित व निष्पक्ष वातावरण मिलेगा। वही किशन भारद्वाज ने कहा की छात्र जदयू पूर्णिया इस फैसले को छात्र हित में बड़ी सफलता मानते हुए कुलपति महोदय एवं विश्वविद्यालय प्रशासन का आभार व्यक्त करता है।

Post a comment