

बिहार STF ने चर्चित ज़मीन कारोबारी आशुतोष शाही एवं उसके साथ 3 प्राइवेट गार्ड को गोली मारकर हत्या करने वाला 3 लाख इनामी कुख्यात अपराधी गिरफ्तार।।
- by Raushan Pratyek Media
- 30-May-2024
- Views
बिहार STF की विशेष टीम के द्वारा मुजफ्फरपुर जिला का तीन लाख का ईनामी एवं कुख्यात वांछित अपराधी रंजन ओंकार सिंह उर्फ कुमार रणजय ओंकार पे० विजय प्रसाद सिंह सा० मझौल थाना चेरिया बरियारपुर ज़िला बेगूसराय वर्तमान पता - पी०एन०टबी० कॉलोनी रोड थाना मिठानपुरा जिला मुजफ्फरपुर को नगर (मुजफ्फरपुर) थाना कांड संख्या 614 / 23 दिनांक 22.07.23 धारा 302/307/379 / 120बी / 34 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट में मुशहरी थाना क्षेत्र से छापामारी कर गिरफ्तार किया गया।उल्लेखनीय है कि उक्त अपराधी मुजफ्फरपुर जिला का कुख्यात रंगदार एवं भू–माफिया रहा है। उक्त अपराधी के द्वारा कुख्यात अपराधकर्मी मंटु शर्मा एवं
गोविन्द शर्मा तथा अन्य सहयोगी अपराधकर्मियों के साथ मिलकर जुलाई, 2023 में मुजफ्फरपुर जिला का चर्चित ज़मीन कारोबारी आशुतोष शाही एवं उसके साथ 3 प्राइवेट गार्ड को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उल्लेखनीय है कि इसके सहयोगी अपराधकर्मी मंटु शर्मा एवं गोविन्द शर्मा को विशेष कार्य बल द्वारा पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। ओंकार सिंह के विरूद्ध मुजफ्फरपुर जिला के विभिन्न थानों में हत्या एवं रंगदारी सहित कई कांड दर्ज है।

Post a comment