बिहार STF को बड़ी सफलता मिली गया जिले के तीन कुख्यात अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार।।




पटना:-बिहार एस. टी. एफ. की विशेष टीम के द्वारा कुख्यात वांछित अपराधी (1) भयंकर पासवान उर्फ भीम पासवान पे० रामविलास पासवान सा०मानपुर गांधीनगर थाना मुफ्फसिल जिला गया (2) चीकू पांडे उर्फ विशाल पांडे पे० मनोज दुबे सा0 मानपुर गांधीनगर थाना मुफ्फसिल जिला गया एवं (3) नंदू पासवान पे0 स्व0 हरिहर पासवान सा० मानपुर गांधीनगर थाना मुफ्फसिल जिला गया के बुनियादगंज (गया) थाना कांड सं० 356 / 23 दिनांक 05.12.23 धारा 386 / 34 भा0द0वि0 एवं 25 (1 - बी) ए / 27 आर्म्स एक्ट में अवैध हथियार के साथ छापामारी कर

गिरफ्तार किया गया।

बरामदगी:-

1. सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल ( 7.65 एम. एम. ) – 01 उल्लेखनीय है कि उक्त अपराधकर्मी के विरूद्ध गया जिला के विभिन्न

थानों में हत्या, अपहरण, लूट सहित कई कांड दर्ज हैं।

  

Related Articles

Post a comment