

भाजपा नेता ने सांसद से मिल हसनपुर से पटना - दिल्ली के लिए किया ट्रेन की मांग
- by Raushan Pratyek Media
- 06-Jan-2025
- Views
अश्वनी कुमार, समस्तीपुर
समस्तीपुर - जिले के हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के तीन दिवसीय दौरे पर आए खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजेश वर्मा से हसनपुर के वरिष्ठ भाजपा नेता सह पूर्व प्रमुख सुभाषचंद्र यादव ने मिलकर हसनपुर से बिथान के बीच रेल परिचालन शुरु करवाने, प्रस्तावित हसनपुर से बरौनी रेल परियोजना में राशि आवंटन करवाने और हसनपुर रोड जंक्शन से पटना और दिल्ली के लिए एक्सप्रेक्स ट्रेन चलाने की मांग की है। भाजपा नेता ने सांसद से गेस्ट हाउस में भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ मिलकर उक्त मांग पत्र सौंपा। उन्होंने कहा कि खगड़िया और समस्तीपुर से बीच हसनपुर स्टेशन सबसे अधिक राजस्व रेलवे को देता है फिर भी यहां के लोग सुविधा से वंचित हैं। इस दौरान सांसद का मिथिला परंपरा से पाग, चादर से स्वागत किया गया। मौके पर भाजपा नेता जयप्रकाश राय, मुरली मिश्रा , ऋषिराज सिंह, श्यामसुंदर पासवान समेत अन्य मौजूद रहे।

Post a comment