8 दिसम्बर को जिला जदयु सम्मेलन में प्रखंड कार्यकर्ताओ को आने का आहवान

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट


कटिहार जिला के बरारी  प्रखंड जदयु कार्यालय गाँधी ग्राम में आयोजित जदयु कार्यकारिणी की बैठक की प्रखंड जदयु अध्यक्ष मनोज कुशवाहा की अध्यक्षता में शुरू की गई . बैठक में पूर्णिया प्रमंडलीय जदयु प्रभारी सुनील कुमार , जिलाध्यक्ष सुरज प्रकाश राय , जिला पार्षद सह जिला महासचिव गुणसागर पासवान , बरारी विधानसभा प्रभारी श्रीप्रसाद महतो , रुपौली विधानसभा प्रभारी डॉ सुशील कुमार सुमन , प्रदेश सचिव महिला प्रकोष्ठ गुडडी कौर , विधायक प्रतिनिधि राजीव कुमार चौधरी का प्रखंड अध्यक्ष ने बुके देकर स्वागत किया . जिलाध्यक्ष सुरज प्रकाश राय ने बताया कि जदयु प्रदेश नेतृत्व के निदेश के आलोक में कटिहार में जिलास्तरीय जदयु सम्मेलन आठ दिसम्बर को किया जाना हैं . जदयु की जिलास्तरीय सम्मेलन को सफलता पूर्वक कराने की जिम्मेदारी प्रत्येक कार्यकर्ता की एकजुटता से होगी . सातो विधानसभा के प्रत्येक प्रखंड एवं पंचायतों एवं बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता एवं सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी अभी से सम्मेलन की तैयारी में जुट जाय ताकि आठ दिसम्बर के कार्यक्रम में बिहार सरकार के कई मंत्री एवं नेता व संगठन प्रभारी जुटेंगे . आगामी 2025 विधानसभा चुनाव की तैयारी में अभी से जुट जाना हैं . राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बिहार के चौमुखी विकास को जनजन तक पहुंचाना हम सभी जदयु सिपाही की बड़ी जिम्मेदारी हैं . जदयु कार्यकारिणी की बैठक में मुखिया प्रतिनिधि सह प्रखंड जदयु उपाध्यक्ष राजीव कुमार भारती , महासचिव सुभाष साह , जिलाध्यक्ष अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ अजीत कुमार मंडल , पूर्णिया जिला शिक्षा प्रकोष्ठ अध्यक्ष रुपेश कुमार , सुबोद व्यास , उपेन्द्र प्रसाद ठाकुर , जिला महासचिव चन्द्रमोहन सिंह , सरपंच अमीत यादव , मुखिया मो०मतीन , बोबी सिंह , कुन्दन कुमार मंडल , पूर्व पैक्स अध्यक्ष जियाउर रहमान अंशु , तारकेश्वर भारती , जिला उपाध्यक्ष मो० बाबर , जयप्रकाश सिंह , ललिता यादव सहित जदयु कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे .

  

Related Articles

Post a comment