पटना सिटी बाईपास थाना अध्यक्ष की लापवाही से मरचा गांव में खूनी संघर्ष जमीनी विवाद में।।
- by Raushan Pratyek Media
- 23-Dec-2023
- Views
पटना:-सरकार लाख कोशिशें कर ले जमीनी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है।ताजा मामला पटना सिटी के बाईपास थाना अंतर्गत मरचा मर्ची गांव का बताया जा रहा है। जहां फिर एक बार जमीनी विवाद में जमकर लाठियां और हथियार का इस्तेमाल कर लोगों को मारपीट किया गया।बताया जा रहा है कि निजी जमीन के मालिक को दबंगों द्वारा लाठियां और हथियारों से प्रहार कर घायल कर दिया गया है। जिसमे घायल पीड़ित को (NMCH )नालंदा मेडिकल अस्पताल इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।वही परिजनों का कहना यह है कि बाईपास थाने में पीड़ित पक्ष को बुलाकर बातचीत भी किया गया । बाईपास थाना में बैठक भी हुई बाईपास थाने ने पीड़ित पक्ष को आश्वासन दिया था की जबतक मामले का अनुसंधान जारी है तब तक कोई जमीन पर नहीं जाएगा। वहीं डीसीएलआर पटना सिटी अनुमंडल अधिकारी की ओर से आदेश दिया गया 144 लगा देने के लिए पर बाईपास थाना की लापरवाही देखी जा रही है।बाईपास थाना अगर सजग होता तो यहां खूनी संघर्ष नहीं होता वही आपको पूरा मामला दे की बाईपास थाने के मरचा मर्ची गांव में 42 कट्टे का प्लॉट है जिसमें 21 कट्टे का हिस्सेदारी घायल वाले परिवार है, लेकिन दबंगों ने उसे 21 कट्टे के प्लाट पर भी अपना हक जताना शुरू कर दिया जिसके चलते इन्होंने विरोध किया और डीसीएलआर के वहां अपील में चले गए डीसीएलआर ने आदेश दिया कि जिनका जमीन है उनका हक दिया जाना चाहिए और अगले पार्टी को रोक लगा दिया उनके जमाबंदी को रद्द कर दिया। वहीं पटना सिटी के अनुमंडल अधिकारी के यहां भी इन्होंने 144 लगाने का आवेदन दिया जहां पटना सिटी के अनुमंडल अधिकारी ने एक समय सुनिश्चित किया है कि इसमें अपने वकील के माध्यम से कोर्ट में पेश हो।शनिवार को हर थाने में जमीनी विवाद निबटारे को लेकर दिए गए सरकार के आदेश पर बाईपास थाना पर बैठक कर दोनों पक्षों को बुलाकर मामले को समझा गया है। लोगों का कहना है कि थाना में बैठक हो रहा था और दूसरे पार्टी ने जमीन पर घेराबंदी करवा रहे थे।ऐसे में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर थाना के सहयोग से जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया है। वही इसका विरोध करने पर ये घटना दूसरे पक्ष के द्वारा किया गया है।फिलहाल देखना ये लाजमी होगा की सुशासन का दम भरने वाली सरकार के राज में दबंगों द्वारा ये जबरन जमीन पर कब्जा करने का मामला कब तक थमता है ये तो आने वाला वक्त बतलाएगा ।
Post a comment